अमरावती/दि.26– वर्तमान में जारी ग्रीष्म लहर का कहर आगामी कुछ दिन और कायम रहेगा. आज मंगलवार को तापमान का पारा 42.4 डिग्री सेल्सिअस दर्ज हुआ. आगामी दिनों में इसमें 1 से 2 डिग्री तक की वृद्धि हो सकती है. ऐसा स्थानीय मौसम तज्ञ डॉ. अनिल बंड ने बताया. आगामी 1 मई तक मौसम का पारा 43 डिग्री सेल्सिअस तक कायम रहने के बाद 1 मई के बाद मौसम के पारे में गिरावट दर्ज होगी, ऐसी जानकारी भी डॉ. अनिल बंड ने दी.
* विदर्भ में वर्धा सर्वाधिक हॉट
बढते तापमान को लेकर मौसम विभाग का अनुमान समय-समय पर खरा उतर रहा है. ऐसे में विदर्भ के 11 जिलों में सोमवार को मौसम विभाग व्दारा लगाए गए अनुमान के अनुसार विदर्भ में सर्वाधिक हॉट शहर वर्धा रहा. जिसका तापमान 45 डिग्री सेल्सियस था. पिछले 16 सालोें में यहां का तापमान सबसे अधिक दर्ज किया गया. सोमवार को बढते तापमान को देखते हुए लोगों ने घर से बाहर निकलना टाला.
* विदर्भ में जिला निहाय तापमान
जिला तापमान
अमरावती 42.4
अकोला 44.00
बुलढाणा 41.00
ब्रह्मपुरी 44.9
चंद्रपुर 44.6
गोंदिया 43.4
गडचिरोली 42.00
नागपुर 43.6
वर्धा 45.00
वाशिम 42.5
यवतमाल 43.5