अमरावती

सुंदर कांड ग्रुप व राधाकृपा मंडल की सखियों ने हनुमान चालिसा का किया पाठ

गोकुलम गौरक्षण संस्था में गौमाता का ओढाई चुंदडी

अमरावती/दि.4-पुरूषोत्तमम मास तथा सावन माह के उपलक्ष्य में राधाकृपा मंडल की सखियों ने हनुमान चालिसा कर भजन प्रस्तुत किए. नांदुरा बु. स्थित गोकुलम गौरक्षण में डॉ.हेमंत मुरके, डॉ.करुणा मुरके व उनके सहयोगियों ने गौरक्षण का हाल ही में कायाकल्प किया है. इसी श्रृंखला में अत्याधुनिक पशु चिकित्सालय व एनिमल एम्बुलेंस का केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हाथों लोकार्पण किया गया. पुरूषोत्तम व सावन माह के उपलक्ष्य में गौरक्षण में गौमाता को चुंदडी ओढाई गई. धूप-दीप, कपूर, आरती कर गौमाता को प्रसाद का भोग लगाया गया. सभी बहनों ने गोकुलम की शुद्धता, हरियाली, सावन की पिकनिक के साथ रिमझिम बारिश का आनंद लिया. कार्यक्रम की समाप्ति प्रसादी वितरण से की गई. कार्यक्रम में सरला जाजू, मालती राठी, नलिनी बजाज, रजनी सारडा, पद्मा सारडा, शांता बाहेती, शोभा लड्ढा, आरती जाजू, मीना लड्ढा, सुमन राठी, सुनंदा बांगड, शोभा डागा, मंगला तापडिया, छाया अग्रवाल, गायत्री साहू, लीला राठी, कल्पना राठी, कल्पना मालू, सुमन लड्ढा, किरण जाजू, रेखा भुतडा, किरण मुंधडा, ममता बजाज, साबू, रेनू केला, संध्या केला, सरिता गांधी, शशि मुंधडा, शोभा राठी, रमा केडिया, मंगला राठी, अंजलि जाजू, शोभा दीक्षित, सीमा गट्टाणी, रानी करवा, कृष्णा राठी, पार्वती साबू, लता भूत, रेखा खत्री समेत महिलाएं बडी संख्या में उपस्थित रही.

Related Articles

Back to top button