अमरावतीमहाराष्ट्र

चांदुर बाजार तहसील के सुंदर नारायण संस्थान तीर्थक्षेत्र को ‘ब’ दर्जा

गांव और मंदिर के विकास के लिए पांच करोड रुपए की निधि मंजूर

* ग्रामवासियों ने विधायक बच्चू कडू का किया सत्कार
चांदूर बाजार/दि.19 – तहसील के धानोरा पूर्णा के सुंदर नारायण संस्थान तीर्थक्षेत्र को ‘ब’ दर्जा प्रदान करने तथा मंदिर तथा गांव के विकास के लिए पांच करोड रुपए की निधि उपलब्ध कराने के लिए गांव की ओर से विधायक बच्चू कडू का सत्कार किया गया. सुंदर नारायण संस्थान ट्रस्ट की ओर से किए जाने पर विधायक कडू के प्रति आभार भी व्यक्त किया गया.
अचलपुर विधानसभा क्षेत्र में बच्चू कडू हमेशा दिव्यांगों की सेवा में रहते है, इसके साथ ही उन्होंने अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र में धानोरा पूर्णा में सुंदर नारायण संस्थान को भी ग्रामीणों के जुनून का प्रतीक बनाया है. बोर्ड ऑफ ट्रस्टी के साथ-साथ ग्रामीणों ने मांग की है कि, इस संस्थान को ‘बी’ का दर्जा मिलना चाहिए. बच्चू कडू के साथ ऐसा किया गया. बच्चू कडू ने इसका अनुसरण किया और सुंदर नारायण संस्थान को तीर्थस्थल ‘बी’ का दर्जा दिलाया और मंदिर और गांव के विकास के लिए पांच करोड रुपए का फंड भी दिलाया. सुंदर नारायण संस्थान और समूह ग्राम पंचायत के ट्रस्टियों की ओर से बच्चू कडू द्वारा किए गए सफल प्रयासों की प्रशंसा की. इस मौके पर विधायक कडू ने कहा कि, मैं संस्थान और गांव के विकास के लिए सदैव तत्पर रहूंगा. इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष प्रकाश राऊत, प्रहार के वरिष्ठ कार्यकर्ता धनराज भालेराव, संतोष तायडे, दिनेश महल्ले, सागर भालेराव, दिनेश भालेराव, प्रमोद तायडे, टिंकू तायडे, आशीष भुजाडे, निखिल महल्ले के साथ ही समस्त प्रहार संवर्ग समूह ग्राम पंचायत के पदाधिकारी एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button