अमरावती

कनक महिला मंडल का सुंदरकांड एवं कन्या पूजन

देवी की आराधना में लाल रंग में रंगा पन्नालाल नगर परिसर

अमरावती/दि.30 – त्यौहार चाहे कोई भी हो, लेकिन उसका उत्साह हमेशा बरकरार रहता है. त्यौहार का आगमन होने के पूर्व ही मन प्रफुल्लित और उत्साह से भर जाता है. इसी के चलते नवरात्रि महोत्सव निमित्त स्थानीय पन्नालाल नगर स्थित आशा मोहन कलोती के निवासस्थान पर सुंदरकांड एवं कन्या पूजन का आयोजन किया गया था. आयोजन में कनक महिला मंडल की सदस्यों ने बढचढकर हिस्सा लिया.
सुमधुर संगीतमय सुंदरकांड का शुभारंभ बाबा तेरे दरवाजे पर देखा एक नजारा, देनेवाला देता जाए, लेने वाला हार, लूट रहा लूट रहा, लूट रहा बाबा का खजाना लूट रहा. जन्म उत्सव मां आज मनाएंगे, झुमेंगे, नाचेंगे और मौज मनाएगे आदि भजनों के साथ ही सुंदरकांड का समापन किया. पश्चात कन्या पूजन व भोज का आयोजन किया. जिसमें कन्याओं का स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया गया. विधिविधान के साथ कन्याओं का पूजन कर उनका स्वागत किया. पश्चात देवी स्वरुप कन्याओं को भोजन कराया और भेंट वस्तु दी गई.
नवरात्रि का दूसरा दिन लाल रंग के चलते लाल रंग में पूरा परिसर रंग गया. जो मोहक लग रहा था. महिला मंडल की अनिता शर्मा, कांता कलंत्री, विनीता सोनीग्रा, सुगना शर्मा ने शानदार भजन प्रस्तुत किए. आयोजन को सफल बनाने में आशा कलोती और कल्पना मालानी ने अथक प्रयास किये. कार्यक्रम में देवी स्वरुप में शीतल डागा और डॉली भट्टड ने सभी का मन मोहा. पश्चात सभी सखियों ने गरबा गीत पर प्रस्तुति दी. आयोजन में कांता शर्मा, शोभा डागा, निशा जाजू, शीला शर्मा, प्रमिला चांडक, रेखा खत्री, संगीता बरसैया, ममता मुंदडा, रश्मी भट्टड, संगीता शर्मा, शोभा बियाणी, वृषाली ठाकरे, डागा आदि बडी संख्या में भक्त उपस्थित थे. अंत में आशा कलोती ने सभी सखियों का आभार माना.

Related Articles

Back to top button