अमरावती

रामार्पण परिवार द्वारा सुंदरकांड

अमरावती /दि. 12 – श्री शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्तान की ओर से आशिष सुंठवाल के निवास पर रामार्पण परिवार द्वारा सुंदरकांड किया गया। इस अवसर पर आशिष की भतीजी निशिका सुंठवाल का जन्मदिन भी मनाया गया।
सुंदरकांड कार्यक्रम में सांसद अनिल बोंडे, अनिकेत जोशी, अर्चित जाजोदिया प्रमुख रुप से उपस्थित थे। सुंदरकांड पश्चात महाप्रसाद का प्रबंध किया गया था। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निशाद सिंह जोध, करण धोटे, कपिल सानप, मनोज विश्वकर्मा, सनमित श्रीमाळी, भूषण गायकवाड, कार्तिक टाले, संदीप वाघ, रामेश्वर रेचे, धीरज गुप्ता, आकाश बेलसरे, आकाश यादव, शुभम पाटिल, चंदन तिवारी, महेश जगताप, शुभम कामनापुरे व सदस्यों का योगदान रहा।

Back to top button