अमरावती

23 को महाकाली माता मंदिर में सुंदरकांड

श्री सरयूपारिण ब्राह्मण महिला मंडल का आयोजन

अमरावती /दि.20- आगामी रविवार 23 जुलाई को श्री सरयूपारिण ब्राह्मण महिला मंडल द्बारा स्थानीय महाकाली माता मंदिर में दोपहर 2 से 5 बजे तक भव्य संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें सरयूपारिण ब्राह्मण समाज की महिलाओं द्बारा सुंदरकांड की संगीतमय प्रस्तूति दी जाएगी एवं आयोजन पश्चात सभी को प्रसाद वितरीत किया जाएगा. इस आशय की जानकारी श्री सरयूपारिण ब्राह्मण महिला मंडल की अध्यक्षा सारिका मिश्रा द्बारा दी गई है. इसके साथ ही बताया गया है कि, इस आयोजन में शामिल होने वाली महिलाओं के लिए ‘सावन की हरियाली’ थीम पर श्रृंगार स्पर्धा का भी आयोजन किया गया है. जिसके तहत हरे रंग के परिधान में सजधजकर आने वाली महिलाओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए अध्यक्ष सारिका मिश्रा ने सरयूपारिण ब्राह्मण समाज की सभी महिलाओं एवं युवतियों से इस आयोजन में बडी संख्या में उपस्थित रहकर संगीतमय सुंदरकांड व प्रसाद का लाभ लेने का आवाहन किया है. साथ ही बताया है कि, इस आयोजन हेतु श्री महाकाली माता शक्तिपीठ के पीठाधीश्वर शक्ति महाराज की ओर से पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है और आयोजन को सफल बनाने हेतु श्री सरयूपारिण ब्राह्मण महिला मंडल सहित सरयूपारिण ब्राह्मण समाज के सभी पदाधिकारी महत प्रयास कर रहे है.

Back to top button