अमरावती/दि.5- खंडेलवाल नगर मीनाक्षी बोर्डिंग के पास स्थित श्री वीर हनुमानजी मंदिर में आज 5 अप्रैल की रात 11 से संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया है. श्रीरामचरित मानस परिषद यह प्रस्तुति देगा. जिनमें रमेश उर्फ पप्पू छांगानी, प्रमुख गायक नवलकिशोर चांडक, मुरलीधर डोबा, मुकेश छांगानी, प्रवीण ओझा, गिरीश बजाज, विशाल चांडक आदि प्रमुख है.
उल्लेखनीय है कि सप्ताह के प्रत्येक शनिवार मानस परिषद व्दारा बुलाए गए भक्त के निवास पर सुंदरकांड पाठ की चार दशकों से अधिक समय की जोरदार भक्तिमय परंपरा है. ऐसे ही पिछले अनेक वर्षो से हनुमान जयंती की पूर्व संध्या वीर हनुमानजी मंदिर में सुंदरकांड पाठ की भी रीति हो चली है. मानस परिषद में रितेश पांडे, दर्शन पनिया, अमित मेहरा, गौतम पांडे, अनंत कुचे, मनीष प्रयाग, मानव चांडक, तनीष सेवक, अंशुल टोन्पे, अंकित व्यास, घनश्याम वर्मा, दीपक मोटवानी, आकाश भटेजा, चमन बजाज, हरगोविंद रामावत, हर्षित ओझा, रोहित शिंदे, निकुंज वर्मा, नीरज सेवक, प्रफुल्ल साउरकर, समीर खडेकार, शंकर व्यास, श्लोक जायस्वाल, सुधीर पांडे, विजय अनासाने और अन्य सभासद का समावेश है. वीर हनुमानजी के राजस्थान स्थित भव्य मंदिर में भी रामचरित मानस परिषद का सुंदरकांड पाठ हो चुका है.