अमरावती

10 को अलकाश्रीजी व्दारा सुंदरकांड प्रस्तुति

राधाकृष्ण सेवा समिति का आयोजन

अमरावती/दि.06– श्री राधाकृष्ण सेवा समिति ने अगले मंगलवार 10 अक्तूबर को दोपहर 3 बजे से माहेश्वरी भवन धनराज लेन में संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन किया है. जिसमें विदर्भ मीरा अलकाश्रीजी प्रस्तुति देंगी. वे सुंदरकांड के दोहों का अर्थ भी बतलाएगी. महीनों बाद अलकाश्रीजी के मुखारबिंद से सुंदरकांड श्रवण का अवसर प्राप्त हो रहा है. अत: सभी से आयोजन में अवश्य पधारने और राधाकृष्ण मंदिर में प्रभू के मनोहारी दर्शन का भी लाभ लेने कहा गया है. उस दिन इंदिरा एकादशी भी है. अत: सवेरे 9 बजे राधाकृष्ण मंदिर में महाआरती भी होगी. विदर्भ मिरा अलकाश्रीजी को सुनने का अनुरोध आयोजकों ने किया है.

Back to top button