* खंडेलवाल परिवार का आयोजन
अमरावती/दि.27– दीपावली पश्चात विविध संगठनों व्दारा अन्नकूट का आयोजन किया जाता है. जिसमें अनेक भक्तों ने अन्नकूट के प्रसादी का लाभ लिया. वर्षो से चली आ रही परंपरा का पालन करते हुए वीर हनुमान मंदिर में भक्तों के लिए सुंदरकांड का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बडी संख्या में भक्तों प्रसाद का लाभ लिया.
अकोली परिसर के खंडेलवाल नगर स्थित वीर हनुमान मंदिर में सुबह 9.30 बजे से दोपहर मंदिर में दोपहर 12.30 बजे तक सुंदरकांड की प्रस्तुति हुई. इस अवसर पर सैकडों भक्तों ने सुंदरकांड पठन में हिस्सा लिया. पश्चात दोपहर 12.30 बजे भगवान की आरती की गई. साथ ही छप्पन भोग प्रसादी अर्पित की गई. भक्तों के लिए यह छप्पन भोग प्रसादी दर्शनार्थ रखी गई थी. अपरान्ह 4 बजे तक भक्तों ने अन्नकूट प्रसादी का लाभ लिया. उन्होंने अन्नकूट का प्रसाद ग्रहण कर ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त करने के साथ ही खंडेलवाल परिवार का आभार व्यक्त किया. बता दें कि विजय खंडेलवाल की ओर से अन्नकूट का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में विधायक रवि राणा, पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, मनपा आयुक्त देवीदास पवार, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक विक्रम साली, विजय खंडेलवाल, रुपचंद खंडेलवाल, दीपक खंडेलवाल, पीयूष खंडेलवाल, शशांक खंडेलवाल, शुभम खंडेलवाल, किशोर गोयनका, एड. आर. बी. अटल, राजेश शादी, दिनेश सिंह, सुनील राणा, रामेश्वर गग्गड, पंकज गुप्ता, विशाल गुप्ता, राजगुरु हिंगमिरे, बालू लोहारे, अमित खंडेलवाल, अजय खंडेलवाल, सीए ललित तांबी, श्याम तांबी, सुरेश मेठी, राम खंडेलवाल, अंकित खंडेलवाल, सुमित खंडेलवाल, मनीष खंडेलवाल, सतीश बसेरिया, रोशन बसेरिया, महेश बसेरिया, मुकेश खत्री, मोहन जाजोदिया, अतुल देशमुख, आशीष करवा, एड. योगेश बाफना, डॉ. मुस्तफा साबिर, संतोष खंडेलवाल, शशांक खंडेलवाल, मोनिका खंडेलवाल, शुभम खंडेलवाल, अदिती खंडेलवाल व समस्त खंडेलवाल परिवार, पगडीवाले वीर हनुमान भक्त बालासाहब लोहारे, देव महाराज, बालासाहेब देशमुख, पाठक, साबले, सुनील जोशी और समस्त पगडीवाले वीर हनुमान परिवार, शिवसेना शहर प्रमुख संतोष बद्रे, करण डेंढवाल समेत बडी संख्या में नागरिक उपस्थित थे. अतिथियों का दुपट्टा देकर स्वागत एवं सत्कार किया गया.