अमरावती

शिव अभिषेक के साथ किया सुंदरकाण्ड का पाठ

रुक्मिणी नगर महिला सत्संग मंडल का आयोजन

अमरावती/दि.24 – राखी पूर्णिमा के साथ हिंदी भाषियों का सावन माह समाप्त हो चुका है. अब अन्य भाषियों का सावन माह जारी है जो आगामी अमावस्या को समाप्त होगा. अन्य भाषियों के सावन माह का तीसरे सोमवार को रुक्मिणी नगर सत्संग महिला मंडल ने कल्याण नगर स्थित शिव मंदिर में सुंदरकांड का पाठ करते हुए भोलेनाथ का अभिषेक किया.
सावन माह के चलते प्रदोष के दिन भगवान भोलेनाथ का विधिविधान के साथ नामस्मरण करने से सारे दोष दूर हो जाते है, ऐसी मान्यता है. इस कारण महिलाओं ने कल्याण नगर स्थित शिवपुराण मंदिर में जाकर भोलेनाथ के स्वरुप शिवलिंग का रुद्राभिषेक किया. भजनों के साथ ओम नम: शिववाय का जाप करते हुए कैलाश पर बज रहा डमरु, नाच रहे शिवजी, बजाए रहे डमरु……. भोलेबाबा ने ऐसा बजाया डमरु, नाच रहे शिवजी, बजाय रहे डमरु….., हे गौरा मां, हे गौरा मां संकटो से हमें तार दे मां…., ऐसे सुमधूर भजनों के साथ सावन सोमवार का यह पर्व बडे ही धूमधाम से मनाया. सावन माह की समाप्ती निमित्त रेखा भूतडा के निवास स्थान पर सुंदरकाण्ड व रामनाम की महिलाओं ने माला जपी. आरती व प्रसाद वितरण के साथ सभी ने भगवान से सुख शांति की कामना की. कार्यक्रम में कामिनी लुनावत, श्यामा चांडक, किरण सुराना, संगीता टवाणी, सरोज चांडक, रेखा मुंधडा, मंजू तिवारी, प्रेमा खंडेलवाल, जीजी मुंधडा, सोनल मुंधडा, प्रतिक्षा मुंधडा आदि प्रमुखता से उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button