हरियाली अमावस्या के उपलक्ष्य में राधा कृष्ण मंदिर में सुंदरकांड
माहेश्वरी महिला मंडल का आयोजन

अमरावती/दि.9 – माहेश्वरी महिला मंडल व्दारा रविवार को हरियाली अमावस्या के उपलक्ष्य में सुंदरकांड का आयोजन किया गया था. बताया गया कि सावन महीने में चंहू ओर हरियाली छाई रहती है और इसलिए इस माह में हर साल हरियाली अमावस्या मनाई जाती है . इसे दीपदान अमावस्या भी कहा जाता है. इस उपलक्ष्य में मानस परिवार की ममता हेडा, प्रीति महेंद्रा व्दारा संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन किया था. जिसमें सभी भक्तोें ने इस सुंदरकांड का लाभ लिया.
इस अवसर पर संजय पांडे महाराज, महर्षि पांडे महाराज, जगदीश उपाध्याय महाराज व्दारा आकर्षक झाकी सजायी गई थी. श्रावण सोमवार को शिवमूठ का भी आयोजन किया गया. इस समय रेणु केला, उषा राठी, ममता हेडा, संगीता दवानी, माधुरी करवा, नलिनी बजाज, सुचिता भूतडा, ममता भूतडा, अलका गट्टानी, रेखा बुब, शोभा राठी, संगीता लढ्ढा, दिप्ती लढ्ढा, कवित भट्टड दुर्गा अग्रवाल, कल्पना देशमुख, किरण चांडक, दुर्गा हेडा, सोनाली राठी, मीना करवा, डॉ. छाया मुंधडा, शर्मा, उर्मिला वझीर, वैशाली जाजू, गायत्री डागा, वर्षा मालपानी, मालती राठी, निशा जाजू, अरुणा मुंधडा, सरला मुंधडा, कविता मोहता, जया झंवर, पद्मा झंवर, आरती झंवर, उज्जवला बजाज, अर्चना बजाज, मीना बजाज, संगीता शर्मा, दुर्गा लढ्ढा, उर्मिला वजीर, वैशाली जाजू, कविता उसरेटे, रेखा हेडा, छाया मुंधडा, पुष्पा लढ्ढा, निशा जाजू, संगीता टवानी, माधुरी करवा, वंदना परतानी, मालती राठी, उषा राठी आदि उपस्थित थी.