सुनील भालेराव मधुमित्र पुरस्कार से सम्मानित
अमरावती/ दि. 20-राज्य शासन के खादी व ग्रामोद्योग द्बारा लिया जानेवाला मधुमित्र पुरस्कार सुनील भालेराव को घोषित किया गया है. राज्य शासन के मधु संचालनालय द्बारा महाबलेश्वर में उन्हें पुरस्कार प्रदान करके सम्मानित किया जाएगा. 20 व 21 मई को आयोजित मधु क्रांति परिषद में मधुमख्खी पालन व शहद उत्पादन व्यवसाय में कार्य करनेवाले ग्राम शहापुर, चिखलदरा के खादी व ग्रामोद्योग आयोग द्बारा स्थापित स्फूर्ति कलस्टर के अध्यक्ष सुनील भालेराव को बसवंत मधुक्रांति परिषद में पुरस्कार प्रदान करके सम्मानित किया जायेगा.
शहद व मावा निर्मिति के लिए आदिवासी बहुल क्षेत्र में करने का साहस शिवप्रभु संस्था द्बारा किया गया. इसलिए स्फूर्ति कलस्टर का विशेष सम्मान मधुक्रांति परिसर में किया जाएगा. इसके साथ ही अमरावती जिले की महिला मधुमख्खी पालक योगिता इंगले का भी सम्मान किया जाएगा. मधुमख्खी के पालन क्षेत्र में शहद उद्योजकों को विशेष पुरस्कार देकर इस अवसर पर सम्मानित किया जायेगा.ऐसी जानकारी ग्रीन झोन के कार्यकारी संचालक संजय पवार ने दी है. इस अवसर पर महाराष्ट्र राज्य फलोत्पादन व औषधि वनस्पति मंडल के संयुक्त तत्वावधान में राज्यस्तरीय परिसंवाद का आयोजन भी किया गया है.