अमरावती/दि.4 – स्थानीय श्रीकृष्ण पेठ परिसर निवासी प्रतिष्ठित चिमोटे परिवार के वरिष्ठ सदस्य सुनील रामचंद्र चिमोटे का आज सुबह तीव्र हृदयाघात के चलते निधन हो गया. वे 71 वर्ष की आयु के थे. उनकी अंतिम यात्रा कल शनिवार 5 अक्तूबर को सुबह 9.30 बजे श्रीकृष्ण पेठ स्थित चिमोटे परिवार के निवासस्थान से निकलेगी तथा उनके पार्थिव पर हिंदू मोक्षधाम में अंतिम संस्कार किये जाएंगे. सुनील चिमोटे अपने पश्चात पत्नी सहित पुत्र विक्रम, पुत्री मौसमी तथा भाई-भतीजों से भरापूरा परिवार शोकाकुल छोड गये है.
बता दें कि, बहुआयामी व्यक्तित्व रहने वाले सुनील चिमोटे अपने महाविद्यालयीन जीवन से ही बैंडमिंटन के बेहतरीन खिलाडी रहे तथा बैंडमिंटन के स्पर्धाओं में कई पारितोषिक हासिल करते हुए वे अपने जीवन के अंतिम क्षणों तक रोजाना बैंडमिंटन खेला करते थे. साथ ही वे बेहतरीन क्रिकेटर भी थे और उन्होंने अपने महाविद्यालय जीवन काल के दौरान कई क्रिकेट स्पर्धाओं में हिस्सा लेते हुए प्राविण्य हासिल किया था. चिमोटे मेडिकल के संचालक रहने वाले सुनील चिमोटे जिला केमिस्ट व ड्रगिस्ट एसोसिएशन में भी सक्रिय थे तथा उन्होंने मेडिकल व्यवसायियों की समस्याओं को लेकर कई वर्ष संघर्ष करने के साथ ही एसोसिएशन में सचिव के तौर पर हुई लंबे समय तक बेहतरीन कार्य किया था. खुद उत्कृष्ठ गायक रहने वाले सुनील चिमोटे अमरावती शहर के गायक कलाकारों की कई महफिलों में भी सक्रियता के साथ सहभागी होते रहे और उनका शहर की सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियां के साथ बेहद नजदीकी संबंध का करीब 45 वर्ष तक रोटरी क्लब ऑफ इंडिया के साथ सक्रिय पदाधिकारियों व कार्यकर्ता के तौर पर जुडे रहने वाले सुनील चिमोटे मितभाषी व मिलनसार व्यक्तित्व के रुप में परिचित थे. उनके निधन की खबर मिलते ही श्रीकृष्ण पेठ सहित शहर के विभिन्न इलाकों में रहने वाले गणमान्यों में शोक की लहर व्याप्त हो गई तथा शहर के अनेकों गणमान्यों ने श्रीकृष्ण पेठ स्थित चिमोटे परिवार के निवासस्थान पर भेंट देते हुए उनके अंतिम दर्शन किये.