अमरावतीमहाराष्ट्र

लक्ष्मी नगर, सरस्वति नगर, शोभा नगर में सुनील देशमुख की पदयात्रा

उमडी भीड

* भ्रष्टाचार मुक्त और भयमुक्त अमरावती के लिए मिल रहा जनसमर्थन
अमरावती/दि.11-महाविकास आघाडी कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार डॉ. सुनील देशमुख ने स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में लक्ष्मी नगर, सरस्वती नगर – शोभा नगर प्रवीण नगर क्षेत्र में भव्य प्रचार पदयात्रा निकाली. डॉ. सुनील देशमुख की निस्वार्थ विकास कार्य शैली और उनके कार्यकाल के दौरान जन समर्थन के माध्यम से अमरावती शहर का अभूतपूर्व विकास इन पदयात्राओं में परिलक्षित होता है.
इस अवसर पर पूर्व सांसद अनंतराव गुढे, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता दिलीपराव एडतकर, पूर्व महापौर विलास इंगोले, शहर अध्यक्ष बबलु शेखावत, कांग्रेस पदाधिकारी और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे. पदयात्रा बड़े उत्साह के साथ लक्ष्मी नगर इलाके के झेंडा चौक से शुरू हुई, जिसके बाद पदयात्रा लक्ष्मी नगर से होकर गुजरी और फिर लक्ष्मी नगर इलाके के विभिन्न मंदिरों में गजानन महाराज और लहरी बाबा मंदिर में संतों के दर्शन करते हुए शोभा नगर पहुंची. विभिन्न स्थानों की यात्रा करते हुए डॉ. सुनील देशमुख को माता-बहनों और वरिष्ठजनों ने आशीर्वाद के रूप में अपना समर्थन दिया. डॉ. सुनील देशमुख ने अपने कार्यकाल में अमरावती शहर को सही मायनों में बदलने का प्रयास किया है और ऐसा विकास करके दिखाया है जिसे खुली आंखों से देखा जा सकता है. इतना ही नहीं, डॉ. सुनील देशमुख ने चुनाव के मौके पर लोगों से वादा किया है कि वे शहर में कानून-व्यवस्था को बरकरार रखते हुए भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन और शहर को सही मायनों में समृद्धि की ओर ले जायेंगे. पिछले पांच वर्षों में अमरावती महापालिका से लेकर हर क्षेत्र में जबरदस्त बजबजपुरी हुई है, जिससे पूरे प्रशासनिक कामकाज पर असर दिख रहा है. इस चुनाव में नागरिकों को तय करना है कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है. और इसी कारण से डॉ. सुनील देशमुख को समर्थन मिल रहा है. आगे पदयात्रा मुख्य मार्ग से चलती रही और प्रवीण नगर में समाप्त हुई. इस पदयात्रा को अभूतपूर्व प्रतिक्रिया और जनसमर्थन मिला.

Related Articles

Back to top button