अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

भातकुली परिसर में सुनील खराटे की आघाडी

तीर्थक्षेत्र ऋणमोचन में संवाद रैली का प्रारंभ

* सभी ओर मशाल का बोलबाला
अमरावती/दि.16- बडनेरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव का परिणाम के लिए गांव के लोगों की निर्णायक भूमिका रहती है. जिसके लिए परिसर के गांव में सभी ओर मशाल का बोलबाला दिखाई दे रहा है. प्रचार के दूसरे टप्पे में महाविकास आघाडी, शिवसेना (उबाठा) गुट के उम्मीदवार सुनील खराटे व्दारा निकाली गयी संवाद रैली में विविध गांव में उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिला. अब परिवर्तन के अलावा पर्याय नहीं और पर्याय यानी सुनील खराटे रहने से अपने हित के लिए काम करने वाले व्यक्ति को विधानसभा में भेजने का निर्णय इस गांव के नागरिकों ने किया है.
प्रसिध्द तीर्थक्षेत्र रहने वाले ऋणमोचन में दर्शन लेकर सुनील खराटे ने अपनी संवाद रैली का प्रारंभ किया. आसरा, सायात, जसापुर, खालकोणी, हरताला, खरबी, शिवनी, चाकूर, कानफोडी इन गांव में लोगों को भेट देकर सुनील खराटे ने गांववासियों के साथ संवाद साधा. इस समय सभी गांव में सुनील खराटे का गांववासियों ने उत्स्फूर्त स्वागत किया और साथ खडे रहने का आशिर्वाद दिया. पदयात्रा का समापन भातकुली में हुआ. विविध गांव में अंतर्गत रास्ते, पांदन रास्ता, समाज भवन आदि का निर्माण करने की बात स्वीकारने के लिए मशाल इस चिन्ह के सामने का बटन दबाकर आशिर्वाद देने का आवाहन सुनील खराटे ने गांववासियों से किया.

निर्वाचन क्षेत्र में तीर्थक्षेत्र की कायापलट करेंगे
ऐतिहासिक जिला के रुप में परिचित रहने वाले अमरावती में ऋणमोचन यह तीर्थ क्षेत्र प्रसिध्द रहने से भातकुली परिसर में संवाद रैली का शुभारंभ सुनील खराटे ने ऋणमोचन से किया. देवदर्शन करने के बाद सुनील खराटे ने गांव वासियों के साथ संवाद साधते हुए ऋणमोचन व बडनेरा विधानसभा क्षेत्र के तीर्थक्षेत्र के विकास कर कायापलट करने का अपना संकल्प दोहराया. जिन तीर्थक्षेत्र को दर्जा मिला है. उन तीर्थक्षेत्र को दर्जा उपर उठाने के लिए प्रयत्न करने, विधानसभा क्षेत्र में अनेक देवस्थान है. लोगों की श्रध्दा विकास से दूर रहने व देवस्थान के रुप पलटकर उसका चेहरा मोहरा बदलने के सिवाय नहीं रहेंगे. ऐसा वादा भी सुनील खराटे ने गांववासियों के सामने किया.

Related Articles

Back to top button