सुनील राणा व प्रकाश साबले ने बनाया शेतकरी पैनल

देशमुख लॉन में पैनल की हुई बैठक

* सोसायटी व ग्रापं क्षेत्र की 15 सीटों पर लडेंगे चुनाव
* पैनल की ओर से 22 लोगों ने डाले नामांकन
अमरावती/दि.3 – विधायक रवि राणा के भाई सुनील राणा तथा पूर्व जिप सदस्य प्रकाश साबले ने एकसाथ आते हुए अमरावती फसल मंडी चुनाव में अपना पैनल उतारने की घोषणा की है. जिसके चलते शेतकरी पैनल के नाम से अमरावती फसल मंडी के सोसायटी निर्वाचन क्षेत्र में 11 व ग्राप निर्वाचन क्षेत्र की 4 ऐसी कुल 15 सीटों पर प्रत्याशी खडे किए जाएंगे.
शेतकरी पैनल के गठन को लेकर स्थानीय देशमुख सभागार में निर्धारसभा का आयोजन करते हुए पैनल के गठन की घोषणा की गई. साथ ही किसान ही हमारी पार्टी, किसान ही हमारा धर्म व किसान ही हमारी जात का ब्रिदवाक्य घोषित करते हुए 15 सीटों पर चुनाव लडने की घोषणा की गई. जिसके पश्चात आज फसल मंडी की नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन शेतकरी पैनल की ओर से सुनील राणा व प्रकाश साबले के साथ ही शेखर अवघड, पुष्कर निमकर, राजू रोडगे, उमेश महिंके, मंगेश रोडे व डॉ. पीसे सहित अन्य 15 ऐसे कुल 22 लोगों ने अपने नामांकन पेश किए. जिसके चलते अब फसल मंडी के चुनाव में विधायक रवि राणा गुट की अधिकृत तौर पर एंट्री हो चुकी है.

Back to top button