अमरावती

शिवसेना उपप्रमुख बने सुनील राऊत

अमरावती/दि.18 – हाल ही में शिवसेना महानगर प्रमुख पराग गुडधे ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए उपमहानगर प्रमुख, प्रभाग प्रमुख व विभाग प्रमुखो की नियुक्तियां की. एक अर्सेे से सामाजिक आंदोलन में सक्रिय कट्टर शिवसैनिक सुनील राउत को उपमहानगर प्रमुख की जिम्मेदारी सौेंपी गयी है. उन्हें गौरक्षण अंबापेठ प्रभाग क्रं. 17 व साईनगर प्रभाग क्रं. 19 का दायित्व सौंपा है. सुनील राउत ने हमेशा से शिवसेना का ध्वज लोगों में बुलंद रखा. विविध उपक्रमों के माध्यम से वे जनता से जुडे हुए है. उपमहानगर प्रमुख बनने पर उनका सर्वस्तर पर अभिनंद किया जा रहा है.

Back to top button