अमरावती

विविध समाजिक उपक्रमों के साथ मनाया सुनील खराटे का जन्मदिन

अंबादेवी मंदिर संस्थान में महाआरती

  • वृद्धाश्रम में वस्त्र व अन्नदान

  • अनेक प्रभागों में रक्तदान शिविर का आयोजन

अमरावती/दि.18 – शिवसेना जिला प्रमुख सुनील खराटे का जन्मदिन शहर में विविध सामाजिक उपक्रमों के साथ मनाया गया. जिसमें स्थानीय शिवसैनिको और उनके समर्थकों अंबादेवी मंदिर संस्थान में उनके दिर्धआयु के लिए महाआरती की. तथा वृद्धाश्रम में वृद्धों को वस्त्र व अन्नदान किया गया. उसी प्रकार सभी प्रभागों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें सभी शिवसैनिकों व समर्थकों ने रक्तदान किया.
इन सामाजिक उपक्रमों में पप्पू मुणोत, संजय सेठे, धीरज वंजारी, गणेश मंडले, गुरु हिंगमीरे, उमेश सेवक, व्यंकटेशराव खोब्रागडे, बंडू सावले, योगेश विजयकर, प्रकाश तेटू, प्रमोद बारसकर, प्रवीण रावले, रोहित गुर्जर, भूषण विजयकर, निलेश सावले, अक्षय हिंगमिरे, सुमीत तांबट, सिद्धु मिसे, विजय खंडारे, देवा विरुलकर, राजेश हटकर, दिलीप वेरुलकर, नरेश नागमोते, प्रमोद विरुलकर, गौरव मुस्कले, गोलू तांबोले, प्रवीण बाकडे, विनोद खडसे, अतुल थोटांगे, सचिन वराडे, पंकज चौधरी, स्वप्नी मालधुरे, ललित यादव, राहुल कलोसे, विक्की तुंडयलात, विनेश सिरसया, राज तांबोले, धरम सारसर, शिवम देंडवाल, पवन बागडी, सागर ढोके का सहभाग रहा.

Back to top button