अमरावतीमहाराष्ट्र

सुनील सोलंके हत्याकांड, एक गिरफ्तार

अनैतिक संबंधों के चलते हत्या करने की बात स्वीकारी

* अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी
अमरावती/दि.25-खोलापुरीगेट पुलिस थाना अंतर्गत गोपगव्हाण खलिहान में हुए सुनील सोलंके हत्याकांड में मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सुनील के अपनी परिचित महिला के साथ अनैतिक संबंधों के चलते उसकी हत्यो करने बात गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस के समक्ष कबूल कर ली है. अन्य फरार आरोपी व हिरासत में लिए गए दो संदिग्धों की पुलिस सख्ती के साथ जांच कर रही हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम नरेश वानखडे (45, गोपगव्हाण पुनर्वसन) है.
जानकारी अनुसार, गोपगव्हाण परिसर में जगदीश केवले के खेत में गोप गव्हाण के सुनील सुखेदव सोलंके का शव मिलने से खलबली मच गई थी. सुनील ने जगदीश केवले का खेत बटाई पर लिया था और वह शनिवार की रात को खेत में लगी फसल की देखभाल के लिए गया था. इसी बीच रविवार, 22 दिसंबर को खेत में लगी झाड़ियों में सुनील का शव मिलने से खलबली मच गई थी. खोलापुरी गेट पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर सुनील के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था और जांच शुरू कर मुख्य आरोपी वानखडे सहित दो अन्य संदिग्धों को अपनी गिरफ्त में ले लिया था. इस बीच गोपगव्हाण में सुनील के रिश्तेदारों व सैकड़ों गांववासियों ने इर्विन शवगृह के सामने जमा होकर आरोपियों की गिरफ्तारी तक शव लेने से इंकार कर दिया था. जिसके चलते तनाव निर्माण हो गया था. पुलिस के द्वारा समझाए जाने के बाद रिश्तेदारों ने सुनील का शव लिया था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी नरेश वानखडे सहित अन्य संदिग्ध की सख्ती से जांच की तो नरेश वानखडे ने सुनील की धारदार शस्त्र से हत्या करना कबूल किया. साथ ही बताया कि, सुनील और उसकी परिचित महिला के साथ अनैतिक संबंध होने की वजह से उसकी हत्या की.

आरोपियों की संख्या बढ सकती है
सुनील सोलंके हत्याकांड में अभी तक एक ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. मृतक सुनील के नरेश वानखडे की परिचित महिला के साथ अनैतिक संबंध होने की वजह से नरेश ने सुनील की हत्या करना स्वीकार किया है. संदिग्ध आरोपियों की जांच शुरू है और अपराध में शामिल आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है.
-थानेदार होलकर, खोलापुरी गेट पुलिस थाना

Back to top button