सुनीता ठाकरे को अहिल्यादेवी होलकर पुरस्कार प्रदान
नांदगांव पेठ/ दि. 5– डिगरगवाण की पूर्व सरपंच तथा विद्यमान सदस्य सुनीता शंकरराव ठाकरे को ग्रामपंचायत की ओर से हाल ही में पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. सामाजिक क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्यों को देखते हुए उक्त पुरस्कार प्रदान किया गया. कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष सरपंच गोदावरी कडू, प्रमुख अतिथि के रूप में विवादमुक्त समिति के अध्यक्ष सागर डाखोडे, सचिव डि. डि.वैराले उपस्थित थे. सुनीता ठाकरे ने महिलांओं को संगठित कर बचतगट स्थापित किया. नशामुक्ति, दहेज प्रतिबंध, छात्राओं को शैक्षणिक क्षेत्र में मार्गदर्शन, आदि सहित अनेक महत्वपूर्ण किए है. इसलिए उन्हें इस वर्ष पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया. सरपंच गोदावरी कडू, सागर डाखोडे, डी.डी. वैराले के हाथों सुनीता ठाकरे को शॉल, सम्मानचिह्न व नकद राशि देकर सत्कार किया गया. कार्यक्रम में समाजसेवी डॉ. शंकरराव ठाकरे, ग्रा.पं. सदस्य जिलेश्वरी ठाकरे, सतीश मेश्राम, आशीष कडु, प्रज्ञा बाजारे, आंगनवाडी सेविका ललिता खडसे, यशोधरा फुले, सुरेखा तसरे, पद्मा कडु तथा गांव के महिला, पुरुष, युवक व युवतियां बडी संख्या में उपस्थित थे.