जिले में जल्द ही उद्धव गुट का होगा सुपडा साफ
कई बडे नेता सीएम शिंदे के साथ आने को हैं तैयार
* पूर्व विधायक अभिजीत अडसूल ने किया दावा
अमरावती/दि.8- सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली बालासाहब की शिवसेना पार्टी इस समय अमरावती जिले में बडी तेजी के साथ आगे बढ रही हैं और उद्धव ठाकरे गुट के कई बडे नेता इस समय हमारे संपर्क में हैं. जो सही समय आने का इंतजार करते हुए वेट एण्ड वॉच की भूमिका अपनाए हुए हैैं और जल्द ही उद्धव ठाकरे गुट को छोडकर सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली अपनी शिवसेना में आ जाएंगे. जिसके बाद अमरावती में उद्धव ठाकरे गुट का कोई नामलेवा भी नहीं बचेगा. इस आशय का दावा शिंदे गुट वाली शिवसेना के राष्ट्रीय सचिव एवं दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व विधायक अभिजीत अडसूल ने किया.
आज अमरावती में आयोजित बालासाहब की शिवसेना के पहले सम्मेलन में हिस्सा लेने हेतु अमरावती पहुंचे पूर्व विधायक अभिजीत अडसूल ने दै. अमरावती मंडल के साथ विशेष तौर पर बातचीत की. और इस बातचीत में उपरोक्त दावा करने के साथ ही उन्होंने बताया कि, जो लोग शिंदे गुट में आने के लिए तैयार है उनमें से कई लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने पार्टी की 20-25 साल तक सेवा की हैैं और अब वें शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे के विचारों पर चलने वाली असली शिवसेना में आना चाहते हैं. क्योंकि उन्हें भी पूरी असलियत समझ में आ गई हैं.
पूर्व विधायक अभिजीत अडसूल ने बातचीत ने यह भी कहा कि, महाविकास आघाडी की सरकार ने मुख्यमंत्री रहते समय उद्धव ठाकरे ने पूरे ढाई साल तक अपने घर में बैठकर मंत्रालय चलाने का काम किया और इस दौरान उद्धव ठाकरे कभी भी अपने घर से बाहर नहीं निकले. उस समय उद्धव ठाकरे के आस-पास केवल दो-तीन लोगों का ही घेरा और पहुंच हुआ करते थे और उन्हीं लोगों ने पूरी शिवसेना को बर्बाद करते हुए ठिकाने लगाने का काम किया. उस समय शिवसेना के पास मुख्यमंत्री पद रहने के बावजूद शिवसेना विधायकों व कार्यकर्ताओं का कोई काम नहीं हुआ करता था. ऐसे में पार्टीजनों के भीतर काफी असंतोष था. यही वजह है कि पार्टी और पार्टी के सिद्धांतों को बचाने के लिए शिंदे साहब को बगावत जैसा कदम उठाना पडा.
जिले के पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल के खिलाफ हुई ईडी की कार्रवाई और सिटी बैंक घोटाले को लेकर हुई पूछताछ के बारे में सवाल पूछे जाने पर पूर्व विधायक अभिजीत अडसूल ने कहा कि, बैंक घोटाले के मुख्य आरोपियों के खिलाफ उनके पिता आनंदराव अडसूल ने ही शिकायत दर्ज करायी थी, ताकि बैंक के साथ जुडे हजारों ग्राहकों का कोई नुकसान न हो इस बात की अनदेखी नहीं की जानी चाहिए. अब यह बात पूरी तरह से साफ भी हो गई हैं साथ ही बैंक घोटाले के सभी मुख्य आरोपी गिरफ्तार भी हो गए हैं. लेकिन जिस वक्त यह जांच व पूछताछ चल रही थी तब अपने ही पार्टी के इतने बडे नेता के लिए उद्धव ठाकरे ने कोई सपोर्ट नहीं किया.
* आदेश हुआ तो चुनाव जरुर लडेंगे
अमरावती संसदीय सीट भाजपा सेना युती के तहत शिवसेना के कोटे में हैं. ऐसे में क्या पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल एक बार फिर यहां से चुनाव लडेंगे, यह सवाल पूछे जाने पर पूर्व विधायक अभिजीत अडसूल ने कहा कि, शिवसेना आदेश पर चलने वाली पार्टी हैैं, अगर शिंदे साहब व्दारा आदेश दिया जाता है तो निश्चित रुप से आनंदराव अडसूल अमरावती संसदीय क्षेत्र से बालासाहब की शिवसेना के अधिकृत प्रत्याशी हो सकते हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, यदि शिंदे साहब आदेश देते है तो वे खुद भी दर्यापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लडने के लिए तैयार हैं. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि, आगामी चुनाव में मनपा, जिला परिषद सहित सभी स्थानिक स्वायत्त्य निकायों में बालासाहब की शिवसेना पूरे दमखम के साथ मैदान में रहेगी.
आज सुबह अमरावती पहुंचे पूर्व विधायक अभिजीत अडसूल ने सबसे पहले अंजनगांव सुर्जी स्थित श्रीदेवनाथ पीठ जाकर स्वामी श्री जितेंद्रनाथ महाराज से मुलाकात की. पश्चायत दर्यापुर में आयोजित शिंदे सेना के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. जिसके उपरांत वे आज शाम स्थानीय अभियंता भवन मेंं आयोजित पार्टी के जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए अमरावती शहर पहुंचे.