कास्को बॉल क्रिकेट स्पर्धा में सुपर-30 इलेव्हन विजयी
राकां प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके के हस्ते पुरस्कार वितरण
अमरावती/ दि. 6-स्थानीय श्रम श्राफल्य अभियंता कॉलोनी में श्रम श्राफल्य अभियंता क्रीडागण विकास समिति की ओर से रात्रकालीन कास्को बॉल क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया गया था. जिसमें सुपर 30 इलेव्हन टीम ने विजय श्री हासिल की. स्पर्धा का पुरस्कार वितरण राकां प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके के हस्ते किया गया. इस अवसर पर इस समय प्रमुख अतिथि के तौर पर राकां शहराध्यक्ष प्रशांत डवरे, पूर्व महापौर एड किशोर शेलके, पूर्व नगरसेवक अविनाश मार्डीकर, जितेन्द्रसिंह ठाकुर, प्रवीण अवघड, संजीव कथलकर, अनिल ठाकरे, श्रीकृष्ण टोंगसे, विजय चौधरी, एड. रामेकर, सुमित इंगोले, किर्तीमाला चौधरी, माधुरी चव्हाण उपस्थित थे.
सर्वप्रथम समिति की ओर से राकां प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके का पुष्पगुच्छ व स्मृतिचिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया. क्रिकेट स्पर्धा में अंतिम मैच मार्निंग क्रिकेट क्लब व सुपर 30 इलेव्हन के बीच खेला गया. जिसमें सुपर 30 इलेव्हन ने जीत हासिल की. सुपर इलेव्हन टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में संजय खोडके के हस्ते 31 हजार रूपये प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा उपविजेता टीम को 21 हजार रूपये का पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह का प्रस्तावित रखते हुए राकां शहराध्यक्ष प्रशांत डवरे ने कहा कि स्थानीय समिति द्बारा मैदान की निर्मिति व उसे विकसित किए जाने का अमूल्य काम किया जा रहा है.
मैदान के विकास के लिए 25 लाख रूपये की निधि विधायक सुलभा खोडके द्बारा उपलब्ध करवाई गई है. जिससे खिलाडियों के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा. राकां प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके के हस्ते व अन्य मान्यवरों के हस्ते मैन ऑफ दी मैच पुरस्कार अजिंक्य देशमुख, मैन ऑफ दी सिरिज, शिवम देशमुख, बेस्ट बॉलर सुशील राउत, बेस्ट बेस्टमेन का पुरस्कार अजिंक्य देशमुख को प्रदान कर सम्मानित किया गया व अम्पायर का भी सत्कार किया गया.
समारोह का संचालन संदीप जुनघरे ने किया व आभार छोटू खंडारे ने माना. इस समय विशाल देशमुख, आकाश हिवसे, प्रथमेश बोके, संकेत निंभोरकर, सचिन दलवी, अजिंक्य देशमुख, प्रताप देशमुख, राजेश बर्वे, योगेश सवई, नितिन भेटालू, चेतन ठाकुर, प्रशांत पेठे, बंडु निंभोरकर, प्रवीण ढोरे, संदीप सावरकर, विशाल भगत, सुयोग तायडे, आकाश वडनेरकर, स्वप्निल धोटे उपस्थित थे.