मनपा इलेक्शन के इच्छुक सुपर एक्टीव

गली- गली में आगे आए सेवादार

* एक्पोजर के लिए प्रत्येक अवसर पर मौजूद
* दो वर्षो से थे नदारद, अब प्रत्येक पूछ रहा – भाई कोई काम है क्या                                                                              अमरावती/ दि. 24-सर्वोच्च न्यायालय द्बारा 20 दिन पहले स्थानीय निकाय चुनाव का रास्ता क्लीअर करने और राज्य चुनाव आयोग द्बारा सरकार को प्रभाग रचना करने के लिए निर्देश देने पश्चात प्रभागों, गली-गली , कॉलोनी, एरिया के भावी नगर सेवक सुपर एक्टीव हो गये है. अपने क्षेत्र के लोगों के प्रत्येक काम करने के लिए उतावले दिखाई दे रहे हैंं. कई तो बेधडक पूछ रहे हैं- भाई कुछ काम है क्या ? आजी काही लागलं तर सांगा. जिससे सामान्य लोगों को भी अहसास हो गया है कि महापालिका चुनाव सिर पर है.
दो वर्ष गायब, अचानक अवतरण
यही चुनाव इच्छुक दो वर्ष लगभग निष्क्रिय हो गये थे. लोकसभा और विधानसभा चुनाव के समय अपने वरिष्ठों को दिखाने लायक काम करनेवाले अचानक पखवाडे भर से सुपर एक्टीव हो जाने की जानकारी एक जागरूक वोटर ने दी. उन्होंने बताया कि उनके ऐरिया के पिछले 2018 के कई सफल और असफल उम्मीदवार सहसा सक्रिय हो उठे हैं. उन्हें सिंदूर ऑपरेशन का अवसर मिला है. इसलिए तिरंगा यात्रा सहित अन्य अनेक कार्यक्रमों में हाजरी लगा रहे हैं. कुछ तो एरिया के छोटे से छोटे कार्यक्रम में मौजूद हैं. कुछ किसी भी अंतिम यात्रा को भी नहीं छोड रहे. वहां अवश्य हाजरी दे रहे हैं. अंतिम यात्रा में आए महत्वपूर्ण लोगों से मिलने से नहीं चूक रहे.
नगर निगम के काम
माताओं बहनों से महापालिका से संबंधित कोई काम रहने पर अवश्य संपर्क करने की अनुनय विनय करनेवाले यह लोग अचानक महापालिका में गाहे बगाहे आ जा रहे हैं. खुद एक वरिष्ठ अधिकारी ने गत शाम हमारे संवाददाता से बातचीत में बताया कि नये लीडर्स की सक्रियता अधिकारियों के लिए सिरदर्द बन रही है. साफ सफाई तो कोई स्ट्रीट लाइट के लिए निवेदन लेकर सीधे आयुक्त के कक्ष की सीढियां चढ रहा है. इसी अधिकारी ने हालांकि यह बात स्वीकार की कि जन प्रतिनिधि रहने पर ही महापालिका बारौनक लगती है.
मेधावियों का घर- घर सत्कार
चुनाव लडने के इच्छुकों ने प्रत्येक कार्यक्रमों और आयोजन में न केवल सम्मिलित हो रहे हैं. बल्कि कक्षा 10 वीं और 12 वीं के रिजल्ट आ जाने से गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थियाेंं के घर- घर जाकर सत्कार किए जा रहे हैं. उसी प्रकार अपने क्षेत्र के किसी व्यक्ति की उपलब्धि अथवा पद पर नियुक्ति का पता चलते ही फूलों के गुलदस्ते व मिठाई लेकर उनके घरों पर दस्तक दी जा रही हैं. अमरावती मंडल को जानकारों ने बताया कि अभी तो शुरूआत हैं. आनेवाले दिनों त्यौहारों की झडी लगेगी. त्यौहारों की श्रृंखला में भावी, इच्छुक नगरसेवक कार्यक्रमों की रेलचेल कर देंगे. इस बार 15 अगस्त से लेकर गणेशोत्सव, दुर्गोत्सव और दशहरा दिवाली भी जोरदार रहे तो अचरज नहीं.

Back to top button