अमरावतीमहाराष्ट्र

पुणे – संतरागाछी नागपुर मार्ग से सुपर फास्ट ट्रेन

यात्रियों की भीड कम करने विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय

अमरावती/दि.30– रेलवे द्बारा यात्रियों की बढती भीड को कम किए जाने पुणे-संतरागाछी नागपुर मार्ग से सुपर फास्ट विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. जिसमें ट्रेन नंंबर 01427 पुणे-संतरागाछी सुपर फास्ट विशेष ट्रेन पुणे से रात 20. 55 बजे आज से रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 7.30 बजे संतरागाछी पहुंचेगी. उसी प्रकार ट्रेन नंबर 01428 संतरागाछी- पुणे सुपर फास्ट विशेष ट्रेन संतरागाछी रेलवे स्थानक से 1 नवंबर को शाम 6 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 3.20 बजे पुणे रेलवे स्थानक पर पहुंचेगी.
नागपुर के यात्रियों के लिए समय सारणी इस प्रकार हैं. ट्रेन नंबर 01427 पुणे-संतरागाछी विशेष ट्रेन नागपुर से सुबह 11.55 बजे 30 और 31 अक्तूबर को प्रस्थान करेगी. वापसी ट्रेन नंबर 01428 संतरागाछी-पुणे 3 नवंबर रविवार को सुबह 11.20 बजे नागपुर पहुंचेगी. ट्रेन को दौड कार्ड लाइन, अहमद नगर, कोपरगांव, मनमाड , जलगांव, भुसावल, अकोला, बडनेरा, वर्धा, नागपुर गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ, झारसोकडा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर रेलवे स्थानक पर स्टारपेज दिया गया है.
इस विशेफ फास्ट ट्रेन में कुल 18 आयसीएफ कोच : एक एसी थ्री टायर, 10 स्लीपर क्लास,7 सामान्य द्बितीय श्रेणी जिसमें 2 लगेज- कम- गार्ड ब्रैक वैन का समावेश हैं. इस ट्रेन नंबर 01427 के लिए बुकिंग दोपहर 12 बजे से सभी आरक्षण केन्द्र और www.irctc.co.in  वेबसाइट पर खुलेगी. विशेष ट्रेनों के स्टापेज के विस्तृत समय के लिए www. enquiry. indianrail.gov. in  पर जाए या फिर एनटीईएस एप डाउनलोड करें और यात्रा और यात्री ट्रेन की सुविधा का लाभ उठाए. ऐसा अनुरोध रेल विभाग द्बारा किया गया है. ऐसी जानकारी केन्द्रीय रेलवे नागपुर मंडल जनसंपर्क विभाग द्बारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई है.

Back to top button