सुपर स्पेशालीटी के स्वास्थ्य कर्मियों ने किया काम बंद आंदोलन
29 को किया जायेगा धरना प्रदर्शन
अमरावती/दि.26- विगत चार-पांच माह से मासिक वेतन नहीं मिलने से त्रस्त होकर स्थानीय विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल यानी सुपर स्पेशालीटी हॉस्पिटल के स्वास्थ्य कर्मियों ने काम बंद व असहकार आंदोलन करना शुरू कर दिया है. साथ ही आगामी 29 मार्च को सुपर स्पेशालीटी के वैद्यकीय अधीक्षक कार्यालय में ठिय्या आंदोलन करते हुए धरना प्रदर्शन किया जायेगा.
इस संदर्भ में स्थानीय जिलाधीश व विभागीय आयुक्त सहित स्वास्थ्य सेवा संचालक व उपसंचालक कार्यालय के नाम जारी ज्ञापन में कहा गया कि, सुपर स्पेशालीटी अस्पताल के वैद्यकीय अधिकारी, परिचारिका, ऑफिस स्टाफ व कर्मचारियों को विगत चार-पांच माह से उनका मासिक वेतन अदा नहीं किया गया. इसकी ओर बार-बार ध्यान दिलाये जाने के बावजूद स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा इसकी अनदेखी की जा रही है. ऐसे में अपने बकाया वेतन की मांग को लेकर 25 मार्च से असहयोग आंदोलन करते हुए काले फीते लगाकर काम किया जा रहा है. वहीं आगामी 29 मार्च को ठिय्या आंदोलन किया जायेगा. इस समय केवल अत्यावश्यक सेवाओं को ही शुरू रखा जायेगा और यदि इसके बावजूद बकाया वेतन अदा नहीं किया जाता है, तो 1 अप्रैल से बेमुदत आंदोलन शुरू किया जायेगा.