अमरावती

‘सुपरफास्ट‘ संक्रमण को लगा ‘ब्रेक‘

१०५ दिन बाद नये संक्रमितों की संख्या रही मात्र २३

  • जिले में संक्रमण की रफ्तार तोड रही दम

अमरावती/दि.१३ – जुलाई माह की शुरूआत से अमरावती जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार ‘सुपरफास्ट‘ होनी शुरू हो गयी थी और महज ढाई माह में कोरोना संक्रमितों की संख्या ने हजार के स्तर को पार करने के साथ ही १० हजार के स्तर को भी पार कर लिया और अब संक्रमितों की संख्या १५ हजार के मुहाने पर है. लेकिन करीब १०५ दिनों के बाद सोमवार १२ अक्तूबर को केवल २३ नये संक्रमित मरीज पाये गये नये संक्रमितों की इस अत्यल्प संख्या को जिले के लिए सुखद और दिलासादायक खबर माना जा रहा है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि, ऐसा संक्रमण की रफ्तार कम होने की वजह से हुआ है या फिर टेस्ट की संख्या घटने की वजह से बेहद कम संक्रमित सामने आये है. यह स्थिति मंगलवार को आनेवाली रिपोर्ट के साथ ही स्पष्ट हो जायेगी.
बता देें कि, अमरावती जिले में कोरोना का सबसे पहला संक्रमित मरीज अमरावती शहर के हाथीपूरा परिसर में ४ अप्रैल को पाया गया था. जिसकी रिपोर्ट आने से एक दिन पहले ही मौत हो गयी थी. इसके बाद अप्रैल व मई माह में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढनी शुरू हुई और १७ मई को कोरोना संक्रमितों की संख्या ने शतकिय आंकडे को पार किया. इसके बाद २८ जून को पहली बार एक ही दिन के दौरान २९ लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी. यहां से रोजाना पाये जानेवाले नये संक्रमितों की संख्या में आये दिन नये-नये रिकॉर्ड बनाने शुरू किया और सितंबर माह में दो बार एक ही दिन के दौरान ४०० से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये. साथ ही सितंबर माह में रोजाना २५० से ३०० कोरोना संक्रमित मरीज मिलना बेहद आम बात थी. लेकिन जारी अक्तूबर माह की शुरूआत से ही कोरोना संक्रमितों की संख्या घटती हुई दिखाई दी और लंबे समय बाद पहली बार जब एक दिन के दौरान मात्र २३ नये संक्रमित मरीज पाये गये.
ज्ञात रहे कि, जुलाई माह से अमरावती जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढनी शुरू हुई. १ जुलाई को जिले में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या ५९२ थी, जो १५ जुलाई को बढकर १ हजार ५९ पर जा पहुंची. इसके पश्चात यह आंकडा १ अगस्त को २ हजार २२८, १५ अगस्त को ३ हजार ७६६, १ सितंबर को ५ हजार ८९८, १५ सितंबर को ९ हजार ३८१, १ अक्तूबर को १३ हजार ५५७ तथा अब १२ अक्तूबर को १४ हजार ९६८ पर पहुंचा. अगस्त माह के अंतिम सप्ताह से कोरोना संक्रमितों की संख्या रोजाना २०० के स्तर को पार करनी शुरू हुई और १४ सितंबर को जिले में सर्वाधिक ४६२ कोरोना संक्रमित २४ घंटे के दौरान पाये गये. वहीं अब इसके २८ दिनों के बाद १२ अक्तूबर को केवल २३ नये संक्रमित मरीज सामने आये है. हालांकि अब भी कोरोना का संक्रमण पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है और खतरा इस समय पर भी बरकरार है. ऐसे में सभी को हर तरह की ऐहतियात बरतना बहुत जरूरी है.

रविवार को अधिकांश केंद्र बंद रहने से टेस्ट हुई कम

रविवार को अधिकांश टेस्ट सेंटर बंद थे और केवल ३१९ थ्रोट स्वैब सैम्पलों की जांच की गई. जिसमें से २६ लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव रहने की जानकारी सरकारी स्तर पर दर्ज की गई. वहीं जिला प्रशासन ने केवल २३ रिपोर्ट पॉजीटिव रहने की जानकारी दी है.

आरटी-पीसीआर टेस्ट की संख्या घटी

  • बीते २४ घंटों के दौरान आरटी-पीसीआर के १५१ सैम्पलों को कोविड लैब में जांचा गया. जिसमें से १३ सैम्पलों की रिपोर्ट पॉजीटिव रहने की जानकारी दी गई.
  • निजी लैब में ३२ सैम्पलों की जांच की गई. जिसमें से ७ रिपोर्ट पॉजीटिव आयी.

रैपीड में केवल १३६ सैम्पलों की हुई जांच

  • इसके अलावा सरकारी टेस्ट सेंटरों में रविवार को १२४ सैम्पलों की जांच की गई. जिसमें केवल ४ सैम्पलों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी.
  • निजी लैब में १२ सैम्पल जांचे गये. जिसमें से केवल २ सैम्पलों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी.
  • रविवार को पॉजीटिव रिपोर्ट का प्रमाण बेहद अत्यल्प यानी मात्र ८.१५ प्रतिशत रहा.

अक्तूबर माह की स्थिति

    तारीख     नये संक्रमित    कुल संक्रमित

  • १ अक्तू.         २२४              १३,५५७
  • २ अक्तू.        २१४               १३,७७१
  • ३ अक्तू.         ९६                १३,८६७
  • ४ अक्तू.        १३८               १४,००५
  • ५ अक्तू.        ११९                १४,१२४
  • ६ अक्तू.        १०१                 १४,२२५
  • ७ अक्तू.       १४८                १४,३७३
  • ८ अक्तू.        १५१                १४,५२४
  • ९ अक्तू.        १८८                १४,७१२
  • १०अक्तू.       ११३                 १४,८२५
  • ११ अक्तू.       १२०                १४,९४५
  • १२ अक्तू.      २३                 १४,९६८

Related Articles

Back to top button