अमरावती

सर्वोत्कृष्ट कार्य करने निमित्त अधीक्षक अभियंता खानंदे सम्मानित

कार्यकारी अभियंता अनिरुद्ध आलेगावकर का भी सत्कार

* प्रादेशिक संचालक सुहास रंगारी के हाथों सम्मान
अमरावती/दि.26-महावितरण के अमरावती जिले ने गत वर्ष कार्यक्षमता में सर्वोत्कृष्ट कामगिरी की. इस निमित्त जिले के अधीक्षक अभियंता दिलीप खानंदे व कार्यकारी अभियंता अनिरुद्ध आलेगावकर का नागपुर विभाग के प्रादेशिक संचालक सुहास रंगारी के हाथों सम्मान किया गया.
नागपुर प्रादेशिक विभाग के सभी मुख्य अभियंता, अधीक्षक अभियंता व कार्यकारी अभियंता की समीक्षा बैठक 24 अप्रैल को नागपुर प्रादेशिक संचालक कार्यालय में आयोजित की गई थी. इस बैठक में वर्ष 2022-23 दरमियान ग्राहक सेवा, बकाया वसुली, नये बिजली कनेक्शन देने आदि महत्वपूर्ण परिणाम में सर्वोत्कृष्ट कामगिरी करने वाले परिमंडल, मंडल व विभाग कार्यालयों के प्रमुखों का प्रादेशिक संचालक सुहास रंगारी के हाथों सम्मान किया गया. इसमें अमरावती मंडल कार्यालय द्वारा किए गए सर्वोत्कृष्ट कार्य निमित्त अधीक्षक अभियंता दिलीप खानंदे को इस समय सम्मानित किया गया. वहीं नागपुर परिमंडल व नागपुर शहर मंडल कार्यालय ने सर्वोत्कृष्ट कार्य करने निमित्त परिमंडल के मुख्य अभियंता दिलीप दोडके व नागपुर शहर मंडल के अधीक्षक अभियंता अमित परांजपे, भंडारा मंडल के अधीक्षक अभियंता राजेश नाईक का भी इस समय सर्वोत्कृष्ट कार्य निमित्त सम्मान किया गया. इसके साथ ही विभाग स्तर पर किये गए उत्कृष्ट कार्य निमित्त अमरावती ग्रामीण विभाग के कार्यकारी अभियंता अनिरुद्ध आलेगावकर, नागपुर शहर विभाग कार्यकारी अभियंता राजेश घाटोले, समीर टेकाडे, राहुल जिवतोडे, प्रफुल्ल लांडे, हेमराज ढोके, अकोट विभाग के कार्यकारी अभियंता अनिल उईके, भंडारा विभाग के कार्यकारी अभियंता नीरज वैरागडे, बल्लारशाह विभाग के कार्यकारी अभियंता इशा गेडाम का भी इस समय प्रादेशिक संचालक सुहास रंगारी के हाथों सम्मान किया गया.

Related Articles

Back to top button