अमरावती

सुनील शिंदे महावितरण के अधीक्षक अभियंता

अमरावती-महावितरण अमरावती जिले के अधीक्षक अभियंता पद का पदभार सुनील शिंदे ने स्वीकारा है. इससे पूर्व वे कार्यकारी अभियंता के रुप में कोल्हापुर में थे. अधीक्षक अभियंता दिलीप खानंदे की पालघर में बदली होने के पश्चात यह पद रिक्त था.
अभियांत्रिकी पदवी प्राप्त करने के पश्चात कनिष्ठ अभियंता के रुप में तत्कालीन महामंडल में 400 केवी उपकेंद्र भुसावल में 1911 में ड्यूटी पर रहने के पश्चात सुनील शिंदे ने अपने 32 वर्ष की सेवा में पदोन्नति पर उपकार्यकारी अभियंता पाटण (सातारा), कार्यकारी अभियंता भोसरी, कार्यकारी अभियंता कोल्हापुर में काम करने का अनुभव उन्हें है. बावजूद इसके कोल्हापुर मे आपातकालीन परिस्थिति में काम करने का उनके अनुभव का लाभ भी जिले के ग्राहकों को होगा. कराड (जि.सातारा) के मूल निवासी सुनील शिंदे की महावितरण अमरावती जिले के अधीक्षक अभियंता के रुप में पदोन्नति पर बदली हुई है. बिजली सेवा अत्यावश्यक सेवा होने से ग्राहक सेवा को प्रधानता देने की बात उन्होंने कही.

Back to top button