अमरावतीमहाराष्ट्र

पर्यवेक्षिका सालेहा खान को आदर्श कर्मचारी पुरस्कार

सीईओ संजीता मोहापात्र ने किया सम्मानित

अमरावती/दि.8-एकात्मिक बाल विकास सेवा योजना चिखलदरा में विगत 14 वर्षों से पर्यवेक्षिका के रूप में कार्यरत सालेहा खान को मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता मोहपात्र के हाथों आदर्श कर्मचारी पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया.
सालेहा खान यह एकात्मिक बाल विकास सेवा योजना चिखलदरा में पर्यवेक्षिका पद पर विगत 14 साल से कार्यरत है. सरकार द्वारा दी गई जिम्मेदारी को बखुभी निभा रही है. अब तक उन्होंने कई बालकों की जान बचायी है. कम वजन के जन्मे बालकों की माताओं को स्तनपान कराने संबंधी मार्गदर्शन कर बालक का विशेष ध्यान रखा जाता है. तथा बालक के वजन का टार्गेट वजन तक लाने के लिए प्रयास करने का काम सालेहा खान ने किया है. इतनाही नहीं तो स्वास्थ्य सेविका के साथ पारिवारिक नाता जोडकर काम करवाती है. तथा सरकार के पोषण अभियान कार्यक्रम में भी विविध विभागों के समन्वय से गांव-गांव में पोषण का महत्व विविध कार्यक्रमों द्वारा बताकर माताओं का मतपरिवर्तन किया है.

Back to top button