अमरावतीविदर्भ

कक्षा १० वीं व १२ वीं की पूरक परीक्षाएं आगे टली

अमरावती/दि.१४ – इस समय कोरोना संक्रमण का असर हर ओर दिखाई दे रहा है. जिसके तहत कक्षा १० वीं व १२ वीं की पूरक परीक्षाओं को आगे टाले जाने के संकेत दिखाई दे रहे है और संभावना है कि, ये पूरक परीक्षाएं अब दीपावली के बाद यानी नवंबर या दिसंबर माह में ली जायेगी.

बता दें कि, महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा फरवरी व मार्च माह में कक्षा १० वीं व १२ वीं की परीक्षाएं ली गयी थी और इन परीक्षाओं के परिणाम घोषित होने के बाद परीक्षा में अनुत्तीर्ण रहे विद्यार्थियों हेतु जुलाई-अगस्त माह में पूरक परीक्षा ली जानी थी. जिसमें दोनों कक्षाओं हेतु प्रात्यक्षिक व लिखित परीक्षा का समावेश होता है. लेकिन इस वर्ष कोरोना के लगातार बढते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा सभी शालाओें व महाविद्यालयों को बंद रखा गया है. ऐसे में कक्षा १० वीं व १२ वीं की पूरक परीक्षाओं के नियोजन को आगे टाल दिया गया है. अब ये परीक्षा दीपावली के बाद नवंबर माह के अंतिम सप्ताह या दिसंबर माह के पहले सप्ताह में होगी. ऐसे संकेत मिल रहे है. जिसकी वजह से ग्रीष्मकालीन परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को तब तक इस पूरक परीक्षा का इंतजार करना होगा.

वहीं दूसरी ओर विभागीय शिक्षा मंडल द्वारा पूरक परीक्षा के लिए तमाम नियोजन पूर्ण किये जा रहे है और शिक्षा विभाग द्वारा समयसारणी घोषित होते ही इस प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया जायेगा.

Related Articles

Back to top button