अमरावती

रात के समय भी किसानों को बिजली आपूर्ति करें

पूर्व सदस्य संजय देशमुख का मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

अमरावती/दि.5 – किसानों को शाम के समय बिजली आपूर्ति की जाती है. खेतों में रात में अंधेरा होते ही जहरिले प्राणी व वन्यजीव का खतरा बना रहता है.
कई बार करंट लगने से भी किसानों की मौत की घटनाएं हुई है. इसलिए खेती में रात के समय बिजली आपूर्ति की जाए. कोरोना महामारी के साथ प्राकृतिक आपदा के चलते किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है. इतना ही नहीं तो उनके खेतमाल को भी अपेक्षित दाम नहीं मिल रहा. इसलिए किसानों का पूरा बिजली बिल माफ किया जाए, केंद्र सरकार व्दारा पारित तीन किसान कानूनों को रद्द किया जाए आदि मांगों को लेकर लढा संगठन के अध्यक्ष व पूर्व जिप सदस्य संजय देशमुख ने जिलाधीश के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है.
इस वक्त संजय देशमुख के साथ अरविंद केचे, जाकीर पठान, महेश लांजेवार, विनोद धसकट, रविंद तसरे, प्रवीण केने, योगेश भुयारी, प्रवीण केने, योगेश भुसारी, प्रवीण ठाकरे, प्रफुल्ल खोडे, दिनेश ठाकरे, करण खारकर, प्रफुल्ल खारकर, अविनाश लोडगडे, भूषण खारकर, अनिकेट माटे, धीरज खारकर समेत बडी संख्या में महिलाएं तथा पुरुष पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button