अमरावती

गर्मी के मौसम में अखंडित बिजली सप्लाई दें

सुलभाताई के महावितरण को निर्देश

अमरावती/ दि. 22-विधायक सुलभाताई खोडके ने महावितरण को गर्मी के इस मौसम में सभी शहरवासियों को पर्याप्त बिजली उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए. साथ ही यह भी कहा कि बारिश के सीजन में भी अखंडित बिजली सप्लाई सुनिश्चित करने महावितरण अभी से कदम उठाए. वे सर्किट हाउस में महावितरण अधिकारियों और अभियंताओं से समीक्षा बैठक कर रही थी. अधीक्षक अभियंता दिलीप खानंदे, कार्यकारी अभियंता आनंद काटकर, कार्यकारी प्रतीक्षा शंभरकर, अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता प्रदीप अंधारे, संजय कुटे, राजपाल गेडाम, सुधीर गिरी आदि उपस्थित थे.
सुलभाताई को बताया गया कि भूमिगत केबल का 60 प्रतिशत कार्य हो गया है. बाकी कार्य निधि उपलब्ध होते ही कर दिया जायेगा. जिला नियोजन समिति से निधि दिलवाने का आश्वासन विधायक ने दिया. शहर के गाडगेनगर व कडवी बाजार केंद्र पर अतिरिक्त भार है. बढते शहरीकरण को देखते हुए बिजली कनेक्शन मिलना जरूरी है. किंतु इस केंद्र पर बढते भार को देखते हुए ट्रांसपोर्ट नगर,सरकारी अभियांत्रिकी महाविद्यालय, रहाटगांव समीप महामार्ग में 33 केवी उपकेंद्र मंजूर किए है. इसका डीपीआर तैयार करें. मंजूर काम की नि निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर नियोजन करेंं. नए ट्रांसफार्मर लगाने, एनओसी लेने, नये मीटर उपलब्ध करवाने, अखंडित सेवा प्रदान करन, पेंडों की कटाई करने, मनपा उद्यान विभाग व आपत्ति व्यवस्थापन विभाग की सहायता लेने की सूचना दी.
बैठक में राकांपा प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, यश खोडके, पूर्वमहापौर किशोर शेलके, राकांपा शहराध्यक्ष प्रशांत डवरे, सहायक अभियंता अजय चोपडे, वीरेंद्र कालंबांडे, सौरभ बारब्दे, मंगल ठाकुर, प्रितेश मोखाडे, मंगेश फुटाणे, नवनीत सावरकर, प्रफुल्ल देशमुख, मनोज श्रृंगारे, दिलीप मनवरे, रवि धुमाल, विशाल वानखेडे, प्रमोद महल्ले, आनंद मिश्रा,सुनील रायटे, ऋतुराज राउत, मनोज केेवले, एड. सुनील बोले,प्रशांत धर्माले, जितेंद्रसिंह ठाकुर, रतन पहलवान, डेेंडुले, प्रा. डॉ. अजय बोंडे, नीलेश शर्मा, किशोर भुयार, शुभम पारोदे,आकाश वडनेरकर, किशोर देशमुख, कार्नलसिंह राहल, अभिमन्यु तायवाडे समेत अन्य उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button