- अनाज दुकान व चिल्लर केरोसिन लाइसेंस धारक संगठना की मांग
प्रतिनिधि/ दि.७
अमरावती – पूर्णा नगर में ५५ वर्षीय एक सरकारी राशन दुकानदार राशन वितरित करते समय कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे. जिसके कारण उनकी मौत हो गई. उनके परिवार के सदस्यों को ५० लाख रुपए आर्थिक सहायता दी जाए, ऐसी मांग को लेकर जिला प्राधिकृत अनाज दुकानदार व चिल्लर केरोसिन लायसन्स धारक (वेलफेअर संघ) के सदस्यों ने जिलाधीश के माध्यम से राज्य के प्रधान सचिव को ज्ञापन भेजा. सौंपे ज्ञापन में उन्होंने बताया कि पूर्णा नगर निवासी अनाज दुकानदार पिछले २०-२५ वर्षों से सरकारी अनाज आपूर्ति कर सेवा कार्य कर रहे है. अनाज वितरण का काम करते समय कोरोना संक्रमित हो जाने के कारण ४ अगस्त के दिन उनका निधन हो गया. उनके परिवार में ६ सदस्य है. इसी राशन दुकान के भरोसे उनका भरनपोषण होता था. अब उनके ही चले जाने से परिवार के सदस्यों की हालत खराब हो गई है. इस बात को गंभीरता से लेते हुए पीडित परिवार के सदस्यों को ५० लाख रुपए की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्यों को सरकारी नौकरी दी जाए, ऐसी मांग करते समय संगठना के जिलाध्यक्ष सुरेश उल्हे पाटिल, उपाध्यक्ष वैशाली वानखडे, प्रकाश शेरेकर, सचिव मनोहर सुने, सहसचिव विजय देशमुख समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.