* रिपाई (आ) के संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन में उमडे कार्यकर्ता
अमरावती/दि.20 – डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर का मिशन यशस्वी करने के लिए रिपाई के विभिन्न गुटों को एकत्रित आना जरुरी है. रिपाई के सभी गुटों को एकत्रित कर बालासाहेब आंबेडकर रिपाई का नेतृत्व करें. मैं उनके नेतृत्व में काम करने के लिए तैयार हूं. हमने भाजपा को सपोर्ट किया है, लेकिन अपना आंबेडकरी चेहरा नहीं बदला है. नीला ध्वज हमेशा बुलंद रहेंगा. सभी जाति-धर्मों को साथ देकर रिपाई आगामी चुनाव लढेंगी, ऐसा प्रतिपादन रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया आठवले गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने किया.
रिपाई आठवले गुट के संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन रविवार को विश्रामगृह में किया गया. इस सम्मेलन में बतौर प्रमुख मार्गदर्शक के रुप में रामदास आठवले ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया. इस अवसर पर रिपाई के विदर्भ अध्यक्ष सुधाकर तायडे, वाशिम के जिलाध्यक्ष देवराव वानखडे, अकोला जिलाध्यक्ष अशोक नागदिवे, बुलढाणा जिलाध्यक्ष हरिहर गवई, वर्धा जिलाध्यक्ष केशव घाबर्डे, यवतमाल जिलाध्यक्ष महेंद्र मानकर, नागपुर जिलाध्यक्ष बालु घरडे, महेंद्र भालेकर, अमरावती जिलाध्यक्ष प्रकाश बनसोड, जिला कार्याध्यक्ष आनंद इंगले, युवक आघाडी जिलाध्यक्ष सुनिल रामटेके, शहराध्यक्ष गुड्डू इंगले, ओमप्रकाश बनसोड, उत्तम बोरकर, मनोज यावले, विजय गनवीर, मनोहर घोडेस्वार, संजय मोहोड, बालासाहेब गनवीर आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे. सम्मेलन में मंत्री आठवले ने कहा कि, 1995 में रिपाई को एकत्रित कर कांग्रेस के साथ लढे चुनाव में रिपाई के 4 सांसद विजयी हुए. रिपाई जिस पार्टी को समर्थन देती है, वह पार्टी सत्ता में आती है. भाजपा ने दिक्षाभूमि के विकास के लिए 100 करोड रुपए दिये, इंदू मिल की जगह डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के स्मारक के लिए दी, दिल्ली में भव्य स्मारक बनाया, लेकिन कांग्रेस ने कुछ भी नहीं किया, ऐसा कहते उन्होंने सभी जाति-धर्मों के लोगों को साथ में लेकर संगठन मजबूती करने की जानकारी देते हुए कार्यकर्ताओं को स्थानीय निकाय संस्थाओं में पार्टी के उम्मीदवारों को चुनकर लाने के लिए तैयारी करने की अपील की.
कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष बनसोड ने किया. आभार प्रदर्शन सुनील रामटेके ने किया. सम्मेलन की यशस्वीता के लिए गुणवंत शेलके, राजु धवने, बाला गवई, प्रशांत मुल, बुद्धदास गोपनारायण, रोशन खडसे, सम्राट सरोदे, अमोल डोलारे, ए.डी. वानखडे, दशरथ मेश्राम, संजय मोहोड, गौतम गायकवाड, बालाधन गावंडे, देवेश ब्राह्मणे, विठ्ठल रामटेके, पुुुरुषोत्तम जांबुलकर, अभिजित नाईक, ऋत्विक वानखडे, अनिकेत वानखडे, अक्षय तिवारी, भागवत इंगले, राजु दामले, भुजंग भिसे, सुधीर गावंडे, यादव फुले, राहुल गुडधे, आदित्य गुडधे, सौरभ धामने, नंदु दामोदरे, बालु जवंजाल, निशिकांत जवंजाल, नंदू रहाटे समेत रिपाई के असंख्य कार्यकर्ताओं ने प्रयास किये.
* कई वर्षों से एक ही पद पर आसिन पदाधिकारियों पर तंज
रिपाई आठवले गुट के पदाधिकारी विगत 20 वर्षों से एक ही पद पर कार्यरत है. ऐसे पद के लोभी पदाधिकारियों पर रामदास आठवले ने तंज कसते हुए वर्षों से एक ही पद पर आसिन कार्यकर्ता अब वरिष्ठ के रुप में कार्यरत रहे व युवा कार्यकर्ताओं को पार्टी के प्राधान्य दें, यह सलाह उन्होंने दी. कार्यकर्ताओं के कारण ही पार्टी मजबूत होकर दिल्ली तक पहुंची. ऐसे स्व. अनिल गोंडाणे, कृष्णा गणवीर, बाल मेश्राम, गजानन वानखडे आदि कार्यकर्ताओं की मेहनत के कारण ही पार्टी का नेतृत्व देश भर में बडा हुआ, ऐसा प्रतिपादन मंत्री आठवले ने किया.
* डॉ. अश्विनी गोंडाणे को बनाया युवती आघाडी प्रमुख
स्व. विधायक अनिल गोंडाणे की पूत्री डॉ. अश्विनी अनिल गोंडाणे ने रिपाई आठवले गुट में प्रवेश किया. रामदास आठवले की उपस्थिति में डॉ. अश्विनी गोंडाणे की नियुक्ति जिला युवती आघाडी प्रमुख के रुप में की गई है. इसी प्रकार जितेंद्र भोवते, पवन शेंडे, सम्राट सरोदे, पवन मोहाडे, विरेंद्र दाभाडे, अमोल डोलारे, बालासाहेब वाघमारे, सुमित्रा गायकवाड, राजकुमार वानखडे, दिलीप तायडे, प्रकाश मुन, आकाश मुन, संजय मोहोड समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने रिपाई में प्रवेश लिया. उन्होंने जिले में रिपाई का विस्तार कर सदस्य संख्या बढाने के निर्देश कार्यकर्ताओं को दिये.