अमरावती

राजकुमार पटेल के निर्णय पर कार्यकर्ताओं द्वारा समर्थन

धारणी/दि.28– मेलघाट के विधायक राजकुमार पटेल ने महाविकास आघाड़ी से बाहर निकलने के कारण उनके समर्थकों द्वारा आनंद व्यक्त किया जा रहा है. फोन पर संपर्क कर शुभकामनाएं देते समय एकनाथ शिंदे के साथ होने से समाधान व्यक्त किया. विधायक पटेल से फोन पर अनेकों ने नई सरकार का समर्थन देने बाबत चर्चा की.
स्थानीय प्रहार व राजकुमार पटेल मित्रमंडल के अनेकों ने 26 जून को गुवाहाटी में मुकामी गए विधायक राजकुमार पटेल के साथ फोन पर चर्चा की.
नगरसेवक डॉ. शैलेश जिराफे ने फोन पर चर्चा करते समय पटेल के स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की. फोन पर बातचीत में मंत्री कडू के साथ एकनाथ शिंदे को समर्थन करने के निर्णय का भी स्वागत किया.
पूर्व सभापती रोहित, पटेल, युगांधर सोनोने, पूर्व जि.प. सदस्य श्रीपाल पाल, सहायक रुपेश भारती, सचिन पटेल तथा विशाल खार्वे ने भी विधायक पटेल के राजनीतिक निर्णय बाबत समाधान व्यक्त किया है. दरमियान अनेक कार्यकर्ता व समर्थकों ने फोन पर स्वास्थ्य संबंधी पूछताछ करने की जानकारी मिली है.

Back to top button