अमरावती प्रतिनिधि/दि.१३ – इस समय कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज गति से आगे बढ रही है और दिनोंदिनों कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ऐसे में राज्य सरकार के निर्देश पर अमरावती जिले में आगामी मंगलवार १५ सितंबर से मेरा परिवार -मेरी जिम्मेदारी अभियान चलाया जायेगा. जिसके तहत स्वास्थ्य पथकोें द्वारा हर एक घर में भेट दी जायेगी. इस आशय की जानकारी देते हुए जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर (District Foster Minister Yashomati Thakur) ने आवाहन किया है कि, प्रशासन द्वारा कोरोना नियंत्रण हेतु किये जा रहे प्रयासों में जिले के हर एक नागरिक द्वारा आवश्यक सहयोग किया जाये. साथ ही उन्होंने बताया कि, इस अभियान के तहत स्वास्थ्य पथकों द्वारा हर एक घर में जाकर बूखार व ऑक्सीजन की कमी से संबंधित जांच की जायेगी और कोरोना संक्रमण से ग्रस्त लोगों की खोजबीन की जायेगी, ताकि उनका समय रहते जल्द से जल्द इलाज शुरू किया जा सके.