* राष्ट्रपति पद के लिए मुर्मु के नामांकन पर हस्ताक्षर
अमरावती/ दि. 25- आदिवासी समाज की कार्यकर्ता और एक महिला श्रीमती द्रौपदी मुर्मु को भाजपा ने राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी दी. इसके बाद नामांक पत्र दायर किया. उसपर एक महिला सांसद के रुप में नवनीत राणा ने हस्ताक्षर किये. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, संसदीय कार्यमंत्री प्रल्हाद जोशी, राजस्व मंत्री निर्मला सितारामन, कृषि मंत्री नरेंद्रसिंग तोमर, स्वास्थ्यमंत्री मनसुख मांडवीय, पर्यावरण राज्यमंत्री अश्विनकुमार चौबे, सांसद सी.आर.पाटील, सांसद श्रीमती रामादेवी आदि मंत्रीगण व सांसद उपस्थित थे.
एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी देते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा पिछडावर्गीय लोगों के साथ होने की बात दिखा दी है. इस वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद और अभिनंदन किया. साथ ही कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक महिला जो आदिवासी समाज की है, उन्हें राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है, इस वजह से एक महिला के नाते उनका समर्थन करे, ऐसा आह्वान इस समय सांसद नवनीत राणा ने किया.