अमरावतीविदर्भ

दर्यापुर में सभी शिक्षक संगठन समेत कर्मचारी संगठन का समर्थन

दर्यापुर/दि.१५-१ नवंबर २००५ से नियुक्त हुए राज्य के सरकारी, गैरसरकारी स्थानीय स्वराज संस्था के सेवा के शिक्षक व अन्य सभी संवर्ग के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मुख्य मांग सहित अन्य मांगे लंबित है. इन मांगों पर ध्यान नहीं दिया जाने शिक्षक समेत कर्मचारियों को रोष व्यक्त हो रहा है. स्थानीय निकाय संस्था के जिला परिषद, नगरपालिका, महानगरपालिका, प्राथमिक शिक्षकों की सेवाविषयक और छात्रों के हित के लिए आवश्यक अनेक मांगों को लेकर महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति व अन्य शिक्षकों ने शासन स्तर प्रयास करने के बाद भी सरकार ने अनदेखी की. इसलिए राज्य सरकारी, अर्ध सरकारी, शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी समन्वय समिति के माध्यम से १४ मार्च से राज्यव्यापी हडताल शुरु की गई है. अनिश्चितकालीन हडताल में दर्यापुर तहसील के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी संगठन सहभागी हुए है. जिसके कारण तहसील की लगभग सभी शाला, सरकारी व अर्धसरकारी कार्यालयों में सन्नाटा छाया है. बेमियादी हडताल में राज्य शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनिल भारसाकले, महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिती दर्यापूर के तहसील अध्यक्ष तथा शिक्षक सहकारी बैंक के संचालक तुलशीदास धांडे, जुनी पेन्शन अधिकार संगठन के तहसील अध्यक्ष किशोर बुरघाटे,अखिल भारतीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष सतीश वानखडे, कास्ट्राईब शिक्षक संगठन के अध्यक्ष पद्माकर खाडे, महाराष्ट्र राज्य उर्दू शिक्षक संगठन के अध्यक्ष अहमद शकील, अखिल महाराष्ट्र उर्दू शिक्षक संगठन अध्यक्ष शराफतउल्ला, शिक्षक भारतीय संगठन के अध्यक्ष अरविंद चर्हाटे, वसंतराव नाईक कर्मचारी संगठन अध्यक्ष विष्णू राठोड, शिक्षक समिती महिला आघाडी अध्यक्ष सविता ढाकरे, संगीता कोकाटे, डॉ. पंजाबराव देशमुख शिक्षक परिषद के अध्यक्ष बालासाहेब आगे, जिला परिषद लिपिक वर्गीय संगठन तहसील अध्यक्ष विठ्ठल घुगे, जिला परिषद कर्मचारी युनियन तहसील अध्यक्ष गजानन गोहत्रे,महाराष्ट्र राज्य ग्रामसेवक संगठन अध्यक्ष कमलाकर घोंगडे, राजस्व कर्मचारी संगठन के दर्यापूर तहसील अध्यक्ष विनोद सुदाम जाधव, आरोग्य सेवा कर्मचारी संगठन तहसील अध्यक्ष विनोद चव्हाण, समेत सौरभ वानखडे, अनुपमा रामदास गवई, कलीम उल्ला खान व अन्य संस्था चालक व सभी कर्मचारी, शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी संगठन के तहसील अध्यक्ष, पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल हुए है. तहसील कार्यालय में सामने हडताल की गई. इस समय तहसीलदार प्रवीण जमदाडे को राज्य शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनिल भारसाकले व सभी संगठन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा.

Related Articles

Back to top button