अमरावती

मराठा आंदोलन को वंचित का समर्थन

अमरावती/दि.3– शहर में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने चल रहे मराठा आंदोलन को आज शुक्रवार को वंचित बहुजन युवा आघाडी की ओर से समर्थन दिया गया. पिछले तीन दिनों से जारी मराठा आरक्षण के लिए जारी आंदोलन को आज आघाडी के पदाधिकारियों ने अपना समर्थन घोषित किया.

वंचित आघाडी संस्थापक बालासाहब आंबेडकर ने मराठाओं को आरक्षण मिलने के लिए आक्रमक भूमिका दिखायी है. उनके आदेश का पालन करते हुए शहर की युवा आघाडी के सभी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जारी आंदोल स्थल पर जाकर अपना समर्थन घोषित किया. इस समय महानगर अध्यक्ष सुरेश तायडे, राष्ट्रपाल वानखडे, आदेश मेटांगे, प्रशिक डोके, लक्ष्मण प्रधान, शुभम वाघमारे, विजय डोंगरे, बांबुर्डे सर, सुरेश वानखडे, प्रफुल चक्रे, दिलीप भाऊ, लव तायडे, मिराज बाजी, दिनेश यादव, अमर भगत, राज राऊत, सागर पाचोडे, रेहाना बाजी, रुबीना परवीन, परविन बानो, साधे कुणीसा, रिजवान पठाण, शाहिस्ता परवीन, शहनाज परवीन, जुलेखा बानो, सुनील गायकवाड, नितेश इंगले, शेख मुस्ताक, सहित अनेक कार्यकर्ता मौजुद थे.

Related Articles

Back to top button