अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सरकार को समर्थन या विरोध

प्रहार का बडा डिसिजन कल

* बच्चू कडू ने मुंबई में बुलाया सभी को
अमरावती/दि. 28 – प्रहार जनशक्ति पक्ष के सर्वेसर्वा और पूर्व विधायक बच्चू कडू ने अपने दल के सभी शहर व जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी की कल सबेरे 10 बजे मुंबई मरीन ड्राइव स्थित कार्यालय पर महत्वपूर्ण बैठक आहूत की है. जिसमें प्रहार बडा डिसिजन ले सकता है. बैठक आहूत किए जाने की जानकारी देते हुए प्रवक्ता जीतू दुधाने ने बताया कि, पार्टी की आगे की रणनीति तय करने के साथ पक्ष उम्मीदवारों की पराजय के कारणों की भी समीक्षा होगी. उन्होंने बताया कि, आगामी सोमवार 2 दिसंबर को प्रहार का बडा अधिवेशन नियोजित किया गया है. जिसका स्थान भी कल की बैठक में तय होगा.
दुधाने ने अमरावती मंडल को बताया कि, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों के साथ ही प्रहार के जिलाध्यक्ष, शहर अध्यक्ष और विशेष निमंत्रित कल की बैठक में सहभागी होंगे. निश्चित ही बैठक में संगठन से जुडे मसलात पर भी चर्चा होगी और निर्णय किए जाएंगे. राजकीय व सामाजिक प्रस्ताव पारित होंगे. उल्लेखनीय है कि, चार बार विधायक रहे बच्चू कडू का इस बार अचलपुर से पराभव हो गया. बच्चू कडू विद्रोह के समय शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के साथ रहे. उनकी सरकार को प्रहार के दोनों विधायकों ने समर्थन किया था. ऐसे में कल की बैठक में नयी महायुति सरकार के साथ जाना या अपनी अलग राह लेना इस विषय पर बडा फैसला होने की संभावना व्यक्त की गई है.
* सभी से बात, पश्चात निर्णय
बच्चू कडू ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, नई सरकार के साथ रहना या नहीं, इसका निर्णय सभी से चर्चा कर लिया जाएगा. समर्थकों से बात किए बगैर इतना बडा निर्णय नहीं हो सकता. उधर प्रवक्ता दुधाने ने बताया कि, कल की बैठक में लगभग 300 पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

Back to top button