नांदगांव खंडेश्वर/दि.9-नांदगाव खंडेश्वर तहसील कृषि खरीदी विक्री समिति अंतर्गत खरीफ सत्र 2023-24 समर्थन मूल्य खरीदी योजना का विधायक प्रताप अडसड के हाथों काटा पूजन कर हाल ही में शुभारंभ किया गया. पहूर के किसान संतोष काले की सोयाबीन का वजन कर खरीदी का शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में अमरावती जिला मध्यवर्ति सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष अभिजित पाटील ढेपे, कृषि उपज बाजार समिति सभापति प्रभात ढेपे, नांदगांव खंडेश्वर तहसील सहकारी कृषि खरीदी विक्री समिति के अध्यक्ष परीक्षित पाटील ढेकेकर, उपाध्यक्ष बालासाहेब रोहनेकर, भाजपा तहसील अध्यक्ष निकेत ठाकरे, शहराध्यक्ष नवल खिची, पूर्व नगराध्यक्ष संजय पोफले, संचालक राजेश पाठक, कृषि उत्पन्न बाजार समिति के पूर्व सभापति विलास चोपडे, महासचिव अतुल जयसिंगपुरे, जिला मार्केटिंग अधिकारी राजेश तराल, खरीदी विक्री कृषि समिती संचालक संजय देवतले, गजानन ढवले, प्रभाकर कालमेघ, समीर पाटील, सुरेन्द्र खापरी,पुंडलिक रिठे,सचिन रिठे,मनीष सावदे,देवेंद्र कालबांडे, कृषि उत्पन्न बाजार समिति उपसभापति विलास सावदे, संचालक प्रमोद ठाकरे,धनजय मेटकर, बाजार समिती सचिव अमित मोहोड, सागर उईके, ऋषिकेश चोपडे, भाजपा महिला मोर्चा तहसील अध्यक्ष मोनाली बाभुलकर व अन्य किसान उपस्थित थे.