अमरावती

आदिवासी न्यूकलेस बजट अंतर्गत बाढग्रस्तों को सहायता दें

बिरसा क्रांति दल के अध्यक्ष अर्जुन युवनाते की मांग

वरूड-/ दि. 13 अमरावती जिले की वरूड नगरी बस्ती में व ग्रामीण क्षेत्र में निरंतर बारिश के कारण वरूड शहर की खडेकपेन, मिर्ची प्लॉट व नगर के अन्य क्षेत्र के लगभग 300 के उपर आदिवासी परिवार रहते है तथा तिवसाघाट के गांव में आदिवासी परिवार के 10 घर पानी में बह गये. उसी के साथ बकरी का व्यवसाय करनेवालों की बकरियां भी मूसलाधार बारिश के कारण नदी की बाढ में बह गई व परिसर का बारिश से पूर्व का नियोजन स्थानीय प्रशासन की ओर से न किए जाने से बाढ के कारण पूरे घर बह गये. इसके साथ ही उनके पूरे घर का सामान सहित उनका परिवार भी नष्ट हो गया है. उनके घर की सामग्री व जीवनावश्यक वस्तुएं भी बहकर चली गई है.
जिसके कारण आदिवासी विकास विभाग ने आदिवासी परिवार के बाढग्रस्त लोगों का पंचनामा करके तत्काल न्यूकलेस बजट अंतर्गत मदद करे, आदिवासी गरीब नागरिक आपत्तीग्रस्त लोगों को शासन की सहायता की जरूरत है. उनकी मदद करने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. व उन्हे आदिवासी विभाग धारणी अंतर्गत न्यूकलेस बजट योजना से आदिवासी परिवार को सहायता करे. ऐसी मांग बिरसा क्रांति दल के अध्यक्ष अर्जुन युवनाते ने की है.

Back to top button