अमरावती/दि.23– 29 अक्टुबर को निकलने वाले निजीकरण संघर्ष मोर्चा को उर्दू शिक्षक संगठन ने अपने समर्थन देने की घोषणा की है. राज्य सरकार व्दारा राज्य की शालाओं के निजीकरण के विरोध में 29 अक्टुबर रविवार को सुबह 11:00 बजे नेहरू मैदान से जिलाधिकारी कार्यालय तक खाजगीकारण संघर्ष मोर्चा निकाला जाएगा. उस संघर्ष मोर्चा के संचालक विजय कुमार चोरपगार, बाबा भाकरे, साहेबराव विधले को उर्दू शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों ने पत्र देकर मोर्चा को अपना समर्थन घोषित किया है व उर्दू शिक्षकों से 29 तारीख के मोर्चे में शरीक होने की अपील की है. इस अवसर पर उर्दू शिक्षक संगठन के अफसर बेग सर, दाऊद खान, अतीब खान, नदीम मुल्ला, रेहान उज़ ज़मा, वजाहत अली गाजी, सनाउल्लाह खान, इरफान बेग आदि उपस्थित थे.