दर्यापुर/ दि.9 – शासन के घरकुल नियमों में नहीं बैठने से एक निर्धन परिवार को सहारा देते हुए कौशल्यदेवी मालपानी ट्रस्ट ने उस परिवार के घर का सपना पूर्ण किया. जैसे गरीब परिवार की आंखों से आसू छलक पडे. मातंगपुरा रमाबाई आंबेडकर नगर बनोसा में गरीब परिवार के गजानन वाघमारे अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अपने घर का सपना पूरा करने में असमर्थ था. जिसमें उसने घरकुल योजना के लाभ के लिए प्रयास किया. किंतु नियमों में न बैठने के कारण उसे घरकुल का लाभ नहीं मिल पाया और वह निराश हो गया. इसकी जानकारी जैसे ही मालपानी ट्रस्ट के अध्यक्ष राम मालपानी को े प्राप्त हुई राम मालपानी ने गजानन वाघमारे को घर बानकर देने का संकल्प लिया. इतना ही नहीं तत्काल भूमिपूजन के बाद घर का निर्माण भी शुुरु कर दिया गया.
विधायक बलवंत वानखडे, जिला बैंक के अध्यक्ष सुधाकर भारसाकले, जि.प. स्वास्थ्य सभापति बालासाहब हिंगणीकर, एड. अभिजीत केवके के हाथों भूमिपूजन किया गया. इस समय जिला कांगे्रस सचिव ईश्वर बुंदिले, गजानन देशमुख, महेश बुंदे, ग्रामसेवक राजेश उगले, दत्ता कुंभारकर, डॉ. भूषण कट्टा, इंजी. नितेश वानखडे, नामदेवराव उटाले, कन्हैया बुंदिले, सीताराम खंडारे, पप्पू मिर्झा, निलेश वानखडे, कल्पेश भैय्या, नंदू सोमाने उपस्थित थे. बता दें कि इसके पहले भी दर्यापुर तहसील के गायवाडी, तेलखेड, तोगलाबाद, करदखेड गांव में जरुरतमंदों को मालपानी ट्रस्ट के माध्यम से घर बनाकर दिए गए है. आगे भी यह सेवा जारी रहेगी ऐसी जानकारी मालपानी ट्रस्ट के अध्यक्ष राम मालपानी ने दी.