अमरावतीमहाराष्ट्र

डॉ. चारुदत्त चौधरी के शादी के सालगिरह पर रद्दी उपक्रम को सहयोग

अमरावती/दि.19– अमरावती शहर के जेसीआई राष्ट्रीय प्रशिक्षक व विविध संस्था तथा कार्यों से जुडे डॉ. चारुदत्त व शिवानी चौधरी नामक दम्पति की शादी की 34 वीं सालगिरह निमित्त उनके निवासस्थान पर आयोजित कार्यक्रम में विविध उपक्रम संपन्न हुए.
मित्र परिवार की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम का मार्गदर्शन करते हुए डॉ. चौधरी ने डॉ. गोविंद कासट मित्रमंडल द्वारा समाज में चलाये जाने वाले रद्दी से वृद्धि उपक्रम को सहयोग किया. उनके इस सहयोग पर डॉ. गोविंद कासट ने आभार माना. कार्यक्रम में डॉ. चंदनसिंह राजपूत, अशोक हांडे, विवेक शस्त्रबुद्धे, दिलीप चेपे, संजय पितले, शोभा गायकवाड, सुनील, स्मीता व केतकी खानापुरकर, किशोर खराटे, अविनाश शास्त्री, एड. देवकिसन टवानी, दिनेश उल्ले, वीरेंद्र मिश्रा आदि उपस्थित थे.

Back to top button