अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

दोनों के समर्थक जोरदार प्रचार में

अध्यक्ष पद हेतु देशमुख- निंबालकर में कडा मुकाबला

* जिला वकील संघ चुनाव हेतु आज कत्ल की रात
* चुनाव अधिकारी एड. कलंत्री और एड. नैयर व सहयोगी तैयार
अमरावती/ दि. 28– जिला वकील संघ के वार्षिक किंतु इस बार प्रतिष्ठापूर्ण हो चुके चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु एड. सुनील देशमुख और एड. हरीश निंबालकर के बीच सीधी भिडंत होने जा रही है. जिला वकील संघ चुनाव प्रतिष्ठा का विषय बन गया है. अध्यक्ष पद के लिए अवश्य दो गुट हो गये हैं. जिससे इस बार कडे मुकाबले के आसार बताए जा रहे हैं. एड. सुनील देशमुख के लिए एड. प्रशांत देशपांडे, एड. अनिल विश्वकर्मा, एड. चितलांगे, एड. कडू और उनके सभी समर्थक प्रयासरत होेने का दावा विधि क्षेत्र में सुनने मिला. वही एड. हरीश निबांलकर हेतु बालासाहब गंधे, शिरिष जाखड, प्र्रशांत देशमुख, पाटिल आदि एड. कोशिश में लगे हैं. सूत्रों ने दावा किया कि आज की रात महत्वपूर्ण रहेगी. उस समय होनेवाली लॉबिंग पर जिला वकील संघ चुनाव के परिणाम निर्भर रहने का दावा भी सूत्रों ने किया.
उपाध्यक्ष में भी सीधी लडाई
वकील संघ के उपाध्यक्ष पद हेतु एड. विनोद दशस्त्र और एड आशीष लांडे के बीच टक्कर है. सचिव पद के लिए तीन प्रत्याशी तीन उम्मीदवार मैदान में हैं. लायब्रेरी सचिव पद पर भी सीधा मुकाबला है. विद्या मानके काले और सचिन पंडितकर मैदान में उतरे हैं.
कार्यकारिणी के 12 पद, 13 उम्मीदवार
वकील संघ की कार्यकारिणी में 12 पद हैं. उसके लिए 13 प्रत्याशी मैदान में होने की जानकारी हैं. उम्मीदवारों में एडवोकेट सर्व श्री अक्षय भोले, प्रेम दामोदर, विक्रांत देशमुख, राजू जामनेकर, नेतल मल्ला, गजानन मनोहरे, चंद्रमोहन मिसाल, आशीष सिंह परिहार, अफरोज खान पठान, पूनम रिखे, सुमित शर्मा, विशाखा तागडे पाटिल और ऋषिकेश उपाध्ये का समावेश है.
29 को वोटिंग, परसों काउंटिंग
चुनाव अधिकारी एड. कलंत्री ने बताया कि 1590 वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. वोटिंग अगले शनिवार 29 मार्च को सुबह 10 बजे प्रारंभ होगी. दोपहर 4 बजे तक मतदान पश्चात मतपेटियां सीलबंद कक्ष में रखी जायेगी. चुनाव अधिकारी के साथ हुई बैठक पश्चात प्रत्याशियों ने मतगणना रविवार 30 मार्च की सुबह 9 बजे से करवाने पर सहमति दे दी थी. मतगणना प्रारंभ होगी. उपरांत काउंटिंग पश्चात नतीजे घोषित किए जायेंगे.
40 सहायक नियुक्त
एड. कलंत्री और नैयर ने बताया कि 3 प्रकार की मतपत्रिका रहेगी. एक बैलेट पेपर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद हेतु, दूसरा सचिव तथा लाइब्रेरी सचिव एवं तीसरा कार्यकारिणी सदस्यों की पोस्ट के लिए रहेगा. स्वाभाविक रूप से तीन रंगों की मतपत्रिका होगी. जिसकी अचूक गणना चुनौतीपूर्ण है. इसलिए वोटिंग तथा काउंटिंग दोनों ही कार्य हेतु 40 सभासदों की सहायक के रूप में नियुक्ति की गई है. यह सहायक मुख्य चुनाव अधिकारी और सहायक चुनाव अधिकारी को सहायता करेंंगे. फिर भी लगभग 17 हजार बैलेट पेपर की गणना हेतु काफी समय लगनेवाला है.

* देशमुख का पलडा भारी होने का दावा
अध्यक्ष पद के लिए एड. देशमुख और एड. निंबालकर में कडे मुकाबले के आसार के बीच देशमुख समर्थकों ने दावा किया कि उनकी भारी विजय होने जा रही है. आज प्रचार के अंतिम दिन दोनों ही खेमों से जोरदार प्रयत्न चल रहे थे. वकीलों से प्रत्यक्ष भेंट कर उनसे कल 29 मार्च को अपने- अपने फेवर में वोटिंग की अपील प्रत्याशी और उनके समर्थक दिखाई दिए. इस बीच देशमुख समर्थकों ने रिकॉर्ड तोड जीत का दावा किया.

Back to top button