अमरावती

सुकली कंपोस्ट डिपो के प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 11 को सुनवाई

याचिकाकर्ता ने ड्रोन शूटिंग अथवा लैंड स्कैप फोटोग्राफी निकालने मांगी अनुमति

अमरावती/दि.2- सुकली कंपोस्ट डिपो से होने वाले प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट और पुणे स्थित हरित लवाद में चलनेवाली सुनवाई के दौरान अपना पक्ष रखने के मकसद से याचिकाकर्ता ने मनपा को पत्र लिखकर सुकली स्थित मनपा के कंपोस्ट डिपो की ड्रोन शूटिंग अथवा लैंड स्कैप फोटोग्राफी निकालने की अनुमति मांगी है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में 11 फरवरी और पुणे स्थित हरितलवाद में 6 फरवरी को सुनवाई होने वाली है. इस सुनवाई के दौरान यह फोटोग्राफ पेश करने की संभावना जताई जा रही है.
उल्लेखनीय है कि सुकली रोड पर मनपा के कंपोस्ट डिपो से होने वाले प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट और पुणे स्थित हरित लवाद में सुनवाई चल रही है. प्रदूषण को लेकर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राज्य सरकार पर 12 हजार करोड़ का जुर्माना लगा चुका है. वहीं पुणे स्थित हरित लवाद ने मनपा पर 2 करोड़ 80 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. मनपा का कहना है कि जब केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने राज्य सरकार पर 12 हजार करोड़ का जुर्माना लगाया है तो फिर मनपा 2 करोड़ 80 लाख का जुर्माना क्यों अदा करेगी. इस प्रकरण पर 11 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनेवाली है. इस कारण सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष मजबूती से रखने याचिका कर्ता गणेश अनासाने ने 28 दिसंबर को मनपा आयुक्त से आवेदन कर सुकली कंपोस्ट डिपो की ड्रोन शूटिंग अथवा लैंड स्कैप फोटोग्राफी निकालने की अनुमति मांगी थी. इस पर अब मनपा के शहर अभियंता निर्णय लेने वाले हैं.

Back to top button