अमरावतीफोटोमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
सर्वोच्च न्यायमूर्ति बेलोरा हवाई अड्डे से दिल्ली रवाना

अमरावती/दि.24 – सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति और अमरावती के सुपुत्र भूषण गवई रविवार 23 फरवरी को संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के 41 वें दीक्षांत समारोह में शामिल रहने के बाद बेलोरा हवाई अड्डे से विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो गये. इस अवसर पर बेलोरा हवाई अड्डे पर उनके साथ प्रोटोकॉल अधिकारी श्रीकांत साबे, रुपचंद खंडेलवाल, सतीश लाडे, विजय तायडे और नरेंद्र सोकरे उपस्थित थे.