* रक्षात्मक हुए विधायक राणा
अमरावती/ दि.12– विधायक रवि राणा ने नवनीत राणा के कास्ट वैलिडीटी को लेकर वंचित बहुजन आघाडी के प्रमुख बालासाहेब आंबेडकर द्बारा दिए गये जेल की तैयारी वाले बयान पर रक्षात्मक रवैया अपनाया और कहा कि जाति प्रमाणपत्र तैयार करने के दिशा निर्देश देनेवाली सर्वोच्च न्यायालय इस मामले में इंसाफ करेगी. यह प्रकरण क्लोज फॉर ऑर्डर हो गया है. राणा ने कहा कि 300 वर्षो के इतिहास के 100 से अधिक दस्तावेज बचाव पक्ष ने कोर्ट में प्रस्तुत किए हैं. दोनों पक्षों की दलीले हो चुकी है.
विधायक राणा ने आंबेडकर के प्रति अत्यंत आदर होने और उनका कई बार आशीर्वाद, मार्गदर्शन व साथ मिलने का दावा कर कहा कि हमसे कोई गलती हुई होगी तो आंबेडकर हमारा कान उमेठने का अधिकार रखते हैं. राणा ने दावा किया कि सर्वोच्च न्यायालय में कास्ट वेलिडीटी रद्द करने के निर्णय पर रोक लगाने के बाद कोर्ट ने प्रतिपक्ष को कई बार इस मामले का राजकारण नहीं करने की फटकार भी लगाई थी. मीडिया से बात करते हुए राणा आज बालासाहब आंबेडकर को लेकर बहुत सावधान तथा रक्षात्मक नजर आए. उन्होंने कहा कि बालासाहब बडे विद्बान और अध्ययनशील नेता हैं. वे उनका आदर करते हैं.