* 17.29 करोड में पूर्ण होंगा प्रकल्प
अमरावती/दि.23– शहर के सुकली कंपोस्ट डिपो पर खडे कचरे के पहाड हटाने के लिए राष्ट्रीय हरित लवादा की फटकार पर मनपा प्रशासन द्बारा बायोमायनिंग की टेंडर प्रक्रिया शुुरु की गई. 18.96 करोड रुपए के इस प्रकल्प के लिए कुल 4 कंपनियां आगे आई थी. जिनमें से सुप्रीम गोल्ड इरिगेशन लिमिटेड को यह टेंडर दिया गया है. सुप्रीम गोल्ड लिमिटेड द्बारा 17.29 करोड में यह प्रकल्प शुरु किया जाएगा.
बायोमायनिंग का ठेका प्राप्त करने के लिए कुल 4 कंपनियों ने टेंडर भरे थे. इनमें से 1 कंपनी मनपा के टेंडर नियमों में फिट नहीं बैठने से बाहर हो गई. शेष 3 कंपनियों में से सुप्रीम गोल्ड ने 17.29 करोड सागर मोटर्स ने 18.56 करोड व सुरज कलरुपे ने 18.74 करोड रुपयों का टेंडर भरा था. इनमें से सबसे कम 17.29 करोड का टेंडर भरने वाले सुप्रीम गोल्ड लिमिटेड को एल-1 करार देकर बायोमायनिंग का टेंडर का करारनामा करने की प्रक्रिया मनपा प्रशासन ने शुरु कर दी है.